मिलावट पकड़ने के लिए चल रहे अभियान में खाद्य विभाग ने सोमवार को शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में कार्रवाई की। टीम ने मामा का बाजार स्थित राठौर पेठा भंडार से पेठा और रेवड़ी का सैंपल लिया। वहीं महाराजपुरा इंडस्ट्रियल एरिया में संचालित श्री कैलादेवी इंडस्ट्रीज से पास्ते का सैंपल लिया।
यहां टीम को काफी गंदगी मिली और उसी गंदगी में पास्ता तैयार किया जा रहा था। एक टीम ने पड़ाव स्थित अग्रवाल पोहा सेंटर पहुंचकर मिल्क केक और नमकीन के सैंपल लिए। टीम को दुकान पर खराब पोहा भी मिला, जिसे मौके पर नष्ट कराया गया। इसके अलावा पान मसाला पैकेट भी नष्ट कराए गए। इन टीमों में लोकेंद्र सिंह, लखन लाल, निरूपमा शर्मा समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2VN5bqo December 08, 2020 at 04:54AM https://ift.tt/1PKwoAf
0 Comments