अधारताल थाना क्षेत्र स्थित खेरमाई मंदिर कटरा के पास रहने वाली श्रीमती सुनीता सोनी ने अपने सगे भाई और भाभी के खिलाफ धोखाधड़ी करने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोपियों द्वारा झाड़-फूँक के नाम पर करीब साढ़े 4 सौ ग्राम सोना, पौने दो किलो चाँदी के जेवर, 5 लाख नकदी और मकान की रजिस्ट्री ले ली गयी।
इसी तरह की जालसाजी दोनों ने उसकी बहन के साथ भी की है। मामला दर्ज कर पुलिस आरोपी पति-पत्नी की तलाश में जुटी है। सूत्रों के अनुसार महिला ने थाने में शिकायत देकर बताया कि उनके पति सरकारी नौकरी करते थे और अगस्त 2020 में रिटायर्ड हुए हैं।
उसके बड़े बेटे नितिन को नवंबर 2011 में ब्रेन हेमरेज हुआ था जिसके बाद उसका आधा शरीर लकवा ग्रस्त हो गया था जो कि अब कुछ हद तक स्वस्थ हो चुका है। करीब 2-3 वर्ष पूर्व उसके भाई योगेश सोनी ने कहा कि उसे दुर्गा व अघोरी की सवारी आती है और वह उसके बेटे का लकवा ठीक कर देगा। वह सगे भाई योगेश सोनी व भाभी नीतू की बातों में आ गयी उसके बाद योगेश घर आकर पूजा-पाठ करने लगा।
इस दौरान सोने व चाँदी के जेवर पूजा में न रखने पर उसके दोनों बेटे व पति की मौत होने का भय दिखाते हुए सोने के जेवर वजनी 460 ग्राम एवं चाँदी के जेवर वजनी लगभग 1 किलो 700 ग्राम तथा 5 लाख नकद एवं उसके रहवासी मकान की रजिस्ट्री हड़प ली। शिकायत पर योगेश सोनी एवं श्रीमती नीतू सोनी दोनों निवासी रामलीला मैदान के पास गढ़ा के विरुद्ध धारा 420, 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
दूसरी बहन से भी जालसाजी
पीड़ित महिला ने बताया कि उसके भाई योगेश व भाभी ने दूसरी बहन जो कि गोसलपुर में रहती है के साथ इसी प्रकार से जालसाजी की है। इस बात का पता उन्हें तब चला जब 2020 में करवा चौथ के समय आलमारी के अंदर रखे सोने-चाँदी के जेवर देखे तो आलमारी में ईंट के टुकड़े व बेनटेक्स के नकली जेवर रखे हुए थे। पी-4
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3n10J2o December 31, 2020 at 05:20AM https://ift.tt/1PKwoAf
0 Comments