करनपुर बजरंग मंदिर में हो रहे एक दिनी रामायण पाठ व महायज्ञ का बुधवार को समापन हाेगा। मंदिर में मंगलवार से संत प्रकाशानंद महाराज के मार्गदर्शन में गांव सहित क्षेत्र की सुख-शांति व समृद्धि की कामना के लिए पाठ शुरू किया गया था।
रामायण पाठ की हर चौपाई के बाद ओम नमः शिवाय का जाप करते हुए हवन कुंड में आहुति छोड़ी गईं। इसमें करणपुरा, सेनगुड़, सोनतलाई व कचबैड़ी के ग्रामीणाें ने उपस्थित होकर रामायण पाठ का वाचन कर आहुति छोड़ीं। बुधवार को विशेष आरती व प्रसादी वितरण के बाद रामायण पाठ व महायज्ञ का समापन होगा। इस दौरान गांव के भगवानदास यादव, पूर्व सरपंच जोखीलाल भुसारे, दयारामलाल सिंह, अर्जुन सिंह, कमल सिंह, दशरथ सहित अन्य उपस्थित थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3rlmn4T December 23, 2020 at 05:15AM https://ift.tt/1PKwoAf
0 Comments