पन्ना जिले की उथली खदानों से निकले हीरों की नीलामी प्रक्रिया कलेक्ट्रेट स्थित कक्ष में चालू है। नीलामी प्रक्रिया के दूसरे दिन शुक्रवार को नीलामी के लिए रखे 69 नग हीरों में से 22.34 कैरेट वजन के 20 नग हीरे 8 लाख 28 हजार 501 रुपए में नीलाम हुए।
जबकि पहले दिन गुरुवार को 26 नंबर ट्रे में प्रदर्शन के लिए रखे 97.40 कैरेट के 73 नग हीरों में से 22 नग हीरे 38 लाख 89 हजार 443 रुपए में नीलाम हुए थे। सुबह 11 बजे शुरू हुई प्रक्रिया में हीरों को व्यापारियों को अवलोकनार्थ ट्रे में रखा गया। हीरों की नीलामी प्रक्रिया में बोली लगाने के लिए पन्ना जिले के हीरा व्यापारियों के अलावा, मुंबई, सूरत एवं अन्य क्षेत्रों के हीरा व्यापारी शामिल हुए।
व्यापारियों ने हीरों का अवलोकन कर उनकी गुणवत्ता की परख की। व्यापारियों द्वारा हीरों का अवलोकन करने के बाद जिला पंचायत सीईओ बाला गुरु की मौजूदगी में हीरा अधिकारी रवि पटेल ने नीलामी शुरू कराई।
गुरुवार को शुरू हुई हीरों की नीलामी प्रक्रिया के दौरान पहले दिन 97.40 कैरेट बजनी 22 नग हीरे 38 लाख 89 हजार रुपए में बिके थे। जबकि दूसरे दिन 22.34 कैरेट के 20 नग हीरे महज 8 लाख 28 हजार रुपए में बिके।
हीरा अधिकारी रवि पटेल ने बताया कि इस नीलामी में 183 हीरे रखे गए हैं। जब तक इन सभी की नीलामी नहीं हो जाएगी, तब तक प्रक्रिया जारी रहेगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3gbzyQI December 05, 2020 at 05:07AM https://ift.tt/1PKwoAf
0 Comments