नगर परिषद लवकुशनगर द्वारा 29 नवंबर को अतिक्रमण हटाओ कार्रवाई के दौरान व्यापारियों व कर्मचारियों के बीच मारपीट मामले में 4 लोगों के खिलाफ थाने में मारपीट एवं शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने का मामला दर्ज किया गया था। इस कार्रवाई से आहत व्यापारियों ने कलेक्टर और एसपी को ज्ञापन सौंपकर लवकुशनगर सीएमओ एवं कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई कर आर्थिक नुकसान की भरपाई करने की मांग की है।
ज्ञापन के हवाले से व्यापारियों ने बताया कि 29 नवंबर की सुबह सीएमओ अन्य कर्मचारियों के साथ अतिक्रमण हटाने पहुंची थीं। इस दौरान श्याम पाटकर की जनरल स्टोर की दुकान, शांतिबाई अहिरवार की सब्जी की दुकान, ब्रजेश जाटव की मोची की दुकान और दीपू पाटकर की दुकान सहित अन्य दुकानों में रखे सामान को नष्ट कर दिया।
प्रशासन की कार्रवाई का विरोध करते हुए सुरेश पाटकर की कर्मचारियों से झड़प हो गई।
इस पर कर्मचारियों और व्यापारियों के बीच मारपीट हो गई। इस घटना के बाद पुलिस थाना लवकुशनगर में सुरेश पाटकर और अन्य व्यापारियों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने को लेकर मामला दर्ज किया गया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2JMI5xm December 05, 2020 at 05:05AM https://ift.tt/1PKwoAf
0 Comments