STOCK MARKET UPDATE

Ticker

6/recent/ticker-posts

सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने 6 दिन में की दो शादियां पहली दुल्हन से कहा-भोपाल जा रहा हूं, उमरिया (महू) में कर ली दूसरी शादी

पांच दिन के अंतराल में मूसाखेड़ी इंदौर निवासी सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने दो युवतियों से शादी कर दहेज व नकदी रुपए हड़प लिए। मामले का खुलासा होने के बाद से युवक घर नहीं लौटा और उसका मोबाइल भी बंद है। खंडवा निवासी पहली दुल्हन के परिजनों ने युवक के खिलाफ केस दर्ज करने के लिए एसपी को आवेदन सौंपा है।
कहारवाड़ी बजरंग चौक निवासी मोहन पांचाल की बेटी पूजा (25) का विवाह मूसाखेड़ी इंदौर निवासी नवीन पिता अनिल पांचाल (26) के साथ चार माह पहले तय हुआ था। 2 दिसंबर को खंडवा में हिंदू रीति रिवाज के साथ दोनों का विवाह संपन्न हुआ। इसमें दोनों के माता-पिता सहित रिश्तेदार व दोस्त शामिल हुए थे। एक ही बेटी होने के कारण विवाह में माता-पिता ने गृहस्थी का हर सामान दिया। करीब 10 लाख रुपए विवाह पर खर्च किए। 2 को विदाई के बाद दुल्हन पूजा अपने ससुराल इंदौर पहुंच गई। पति नवीन ने पूजा से कहा-मैं किसी काम से भोपाल जा रहा हूं और दूसरी शादी की तैयारी में जुट गया। उधर, गणेशपुरी कॉलोनी उमरिया महू की घनश्याम कुंवर उर्फ नंदिता जाधव ने 3 दिसंबर से नवीन के नाम की मेहंदी-हल्दी लगवाकर शादी की शुरुआत कर दी। 7 दिसंबर को दोनों का विवाह भी हाे गया। दूसरी शादी होने के बाद नवीन ने पहली दुल्हन को मोबाइल से कहा कि मैं भोपाल में हूं, तुम अपने मायके चले जाना। बाद में लेने मैं आ जाऊंगा।

ऐसे की धोखेबाजी... पहली शादी 2 दिसंबर को खंडवा में की, दूसरी शादी में 7 दिसंबर को दोस्तों को रिश्तेदार बनाकर ले गया था उमरिया। युवक घर से भागा,मोबाइल भी बंद।

ऐसे हुआ खुलासा... खंडवा से उमरिया पहुंचे रिश्तेदार ने नवीन को देखा तो तत्काल पूजा के परिजनों को भेजे फोटो; युवती के परिजनों ने पुलिस अधीक्षक को सौंपा आवेदन

हकीकत : खंडवा की दुल्हन के रिश्तेदार ने की दूल्हे की पहचान
नवीन के दूसरे विवाह वाले दिन स्वरूचिभोज कार्यक्रम में पहली दुल्हन के रिश्तेदार अपने दोस्त के साथ शामिल हुए थे। वे दूल्हा-दुल्हन को आर्शीर्वाद देने मंच पर पहुंचे ताे दूल्हे का चेहरा और हाथ में कड़ा देख उसे पहचान लिया। उन्हाेंने तत्काल खंडवा फाेन किया लेकिन पूजा और उसके परिजन को यकीन नहीं हुआ। इस पर रिश्तेदार ने शादी के फोटो निकालकर मोबाइल से भेजे। पूजा के पिता ने नवीन के परिजन को जब यह बात बताई तो उन्होंने कहा कि हमें पता नहीं। वह (नवीन) तो हमें भोपाल जाने का कहकर घर से गया था।

दोस्ताें को बताया अपना रिश्तेदार
खंडवा में 2 दिसंबर को पहली शादी में युवक पिता अनिल पांचाल, मां सुमन सहित बहन-भाई व अन्य रिश्तेदारों लेकर आया था। दूसरी शादी में 7 दिसंबर को दोस्तों को रिश्तेदारों बताकर उमरिया-महू बाराती बनाकर ले गया।

दूसरी पत्नी बोलीं जबरदस्ती नहीं की
पूजा के परिजन ने दूसरी पत्नी नंदिता से जब इस संबंध में बात की ताे उसका कहना था कि नवीन से जबरदस्ती शादी नहीं की है। हमारी शादी होना, बारात आना, ये सब पहले से तय था। दो माह पहले ही हमने शादी की पत्रिका छपवाई थी।

^ युवक पहले से जानता था कि पांच दिन बाद दूसरी शादी करना है। इसके बावजूद दूसरी शादी कर धोखाधड़ी की है। विदाई कर ले जाने के बाद युवती का शारीरिक शोषण भी किया। युवती के पिता ने दहेज भी दिया है, वह भी उसने अपने पास रखकर धोखाधड़ी की है।
-सरदार सिंह तंवर, वरिष्ठ अधिवक्ता
^युवती के परिजन द्वारा दिए शिकायती आवेदन की जांच कर प्रकरण दर्ज करेंगे।
-विवेक सिंह, एसपी, खंडवा

नेपानगर : इटारसी की युवती और कथित मामा ने फर्जी रिश्तेदार बनाकर कराई शादी

शादी के 10वें दिन जेवर और नकदी लेकर फरार हुई दुल्हन

भास्कर संवाददाता | नेपानगर
गायत्री मंदिर में शादी कर 10 दिन तक पति के साथ रहने के बाद लुटेरी दुल्हन एक लाख के जेवर-नकद लेकर फरार हो गई। मामला नेपानगर के संजय नगर क्षेत्र का है। पति ने शादी के पहले 50 हजार दिए थे, बाद में 50 हजार के गहने पहनकर लुटेरी दुल्हन वापस नहीं लौटी। पति जब इटारसी पहुंचा तो पता चला परिवार किराए खाली कर जा चुका है।
संजय नगर निवासी पंकज मालवीय की शादी 9 नवंबर 2020 को इटारसी जिले के ग्राम पथरोटा टावर निवासी रोशनी चौधरी के साथ हुई। लड़की का रिश्ता पंकज के घर उसका कथित मामा पूनमचंद चंपालाल निवासी टिमरनी और शकील खान निवासी हरदा लेकर आया था। उन्होंने लड़की और परिवार के अच्छे होने का वादा किया। वह महज छह दिन पहले 2 नवंबर को ही रिश्ता लेकर पंकज के घर पहुंचे थे। तब उन्होंने कहा- लड़की की मां की तबीयत खराब है, इसलिए आपको शादी 4-5 दिन में ही करनी होगी। पंकज और परिजनों ने बात मान ली। कहा- लड़की के परिजनों की आर्थिक स्थिति भी खराब है। आप उन्हें उनके गांव में भोजन का करवाने के लिए 50 हजार रुपए भी दो। उन्होंने इसे भी माना। फिर तय हुआ कि शादी 9 नवंबर को नेपानगर के गायत्री मंदिर में करेंगे। लड़की के साथ करीब 7 लोग परिजन बनकर आए। मंदिर परिसर में शादी हुई। लड़की करीब 10 दिन तक पंकज के साथ उसके घर में रही। इस मामले में एसडीओपी यशपालसिंह ठाकुर का कहना है शिकायत मिली है। जांच के बाद केस दर्ज करेंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Software engineer said two marriages in 6 days to the first bride - I am going to Bhopal, got married in Umaria (Mhow)


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3p6kgju December 20, 2020 at 04:51AM https://ift.tt/1PKwoAf

Post a Comment

0 Comments

Custom Real-Time Chart Widget

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

market stocks NSC