शहर के सुभाषनगर ब्रिज के मोड को ठीक करने के लिए इंदिरा नेत्र चिकित्सालय की बाउंड्रीवाल बुधवार को तोड़ी जाएगी। नगर निगम की टीम ने मंगलवार को यहां बाउंड्रीवाल से लगी हुई गुमटियों के अतिक्रमण को हटाया। वहीं सड़क से जमीन का माप भी किया। गौरतलब है कि ब्रिज से आने वाले वाहन रेलवे क्राॅसिंग की ओर जाने पर उन्हें यू टर्न लेना पड़ता था। खास तौर पर भारी वाहनों के टर्न से जाम जैसी स्थिति बन जाती थी।
सड़क किनारे लगे बिजली के 4 खंभे भी शिफ्ट किए जाएंगे
विधायक शैलेन्द्र जैन ने निगमायुक्त आरपी अहिरवार और अन्य अधिकारियों के साथ इंदिरा नेत्र चिकित्सालय पहुंचे। विधायक जैन ने बताया कि कई सालों से ओवर ब्रिज से इंदिरा नेत्र चिकित्सालय के सामने से आकर शहर की ओर आने जाने वाली वाहनों को काफी परेशानी होती थी।
इसको देखते हुए चिकित्सालय की बाउंड्रीवाल को तोड़कर उसे पीछे करना जरूरी है। इस दीवार को तोड़कर फिर से बाउंड्रीवाल तैयार की जाएगी। साइड में लगे 4 बिजली के खंभों और डीपी को भी शिफ्ट किया जाएगा। उपायुक्त डॉ. प्रणय कमल खरे ने बताया कि पुरानी बाउंड्रीवाल को तोड़कर 5 से 6 मीटर अंदर बनाया जाएगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3pfGTBX December 23, 2020 at 05:18AM https://ift.tt/1PKwoAf
0 Comments