कोरोना संकट के बीच एमपी पीएससी की चुनौती बढ़ती जा रही है। अब पीएससी प्रबंधन नए सिरे से एग्जाम कैलेंडर बनाने की तैयारी में है। इसके लिए जल्द ही प्रबंधन की बैठक भी होगी। यह तब तक मुमकिन नहीं है, जब तक कि ओबीसी आरक्षण पर हाई कोर्ट का फैसला न आ जाए और कोरोना संकट कम न पड़ जाए।
हालांकि पीएससी राज्य सेवा परीक्षा-2020 का विज्ञापन इसी साल जारी करेगा, लेकिन इससे पहले पीएससी को 2021 में 2019 की लंबित 14 और 2020 की सारी परीक्षाएं करवाना होगी। इसमें 2019 की राज्य सेवा मुख्य परीक्षा और 2020 की प्रारंभिक व मुख्य दोनों परीक्षा शामिल हैं। ऐसे में 2021 की राज्य सेवा और वन सेवा सहित कोई भी परीक्षा अगले साल होना संभव नहीं है। पीएससी के परीक्षा नियंत्रक डॉ. पंचभाई का कहना है शासन से चर्चा जारी है। जल्द स्थिति स्पष्ट होगी। इधर, शासन के विभिन्न विभागों की तरफ से खाली पदों की जानकारी भी आना बाकी है।
मेडिकल ऑफिसर और राज्य अभियांत्रिकी सेवा परीक्षाएं भी अटकीं
- वैज्ञानिक अधिकारी
- प्राचार्य वर्ग- 1 व 2
- सहायक जिला वलोक अभियोजन अधिकारी
- मेडिकल ऑफिसर और राज्य अभियांत्रिकी सेवा परीक्षा
- सहायक संचालक उद्यानिकी
- सहायक भौमिकीविद खनिज अधिकारी व निरीक्षक
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/36OH2WH December 07, 2020 at 05:22AM https://ift.tt/1PKwoAf
0 Comments