यह पहला मौका है जब किसी महामारी के लिए 13 जेल प्रहरियों को कोरोना वॉरियर मानते हुए उन्हें जेल महानिदेशक डिस्क से सम्मानित किया जा रहा है। इन वॉरियर का सम्मान गुरुवार को जेल एवं गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा करेंगे। इन वारियर्स ने 16 से 18 घंटे तक पीपीई किट पहनकर संक्रमित बंदियों के बीच ड्यूटी को अंजाम दिया। कोरोना वॉरियर ने गेटकीपर का काम किया। यही कारण है कि सेंट्रल जेल भोपाल कोरोना के प्रभाव से मुक्त है।
इन वारियर्स में चार महिला प्रहरी भी शामिल हैं। इस साल जेल विभाग के 64 अधिकारियों एवं कर्मचारियों को जेल महानिदेशक डिस्क से सम्मानित किया जा रहा है। इनके अलावा 13 जेल प्रहरी ऐसे भी हैं जिन्हें कोरोना वॉरियर डीजी डिस्क से सम्मानित किया जा रहा है। भोपाल सेंट्रल जेल में लगभग 3 हजार और पुरानी जेल में 175 बंदी हैं।
सेंट्रल जेल में अब तक कोरोना का एक भी मरीज नहीं मिला...दूसरे शहरों में महिला प्रहरियों ने भी निभाया फर्ज
गेटकीपर की भूमिका में रहे तैनात
लाॅकडाउन के बाद से राजधानी की पुरानी जेल में सजायाफ्ता और विचाराधीन बंदियों को रखा गया। यहां प्रहरी राहुल वर्मा की गेट ड्यूटी थी। हर आने-जाने वाले बंदी से उनका सामना हुआ। इस अवधि में यहां करीब 2000 नए बंदी आए जिनमें 100 बंदी संक्रमित हुए। राहुल खुद को बचाकर ड्यूटी कर रहे हैं।
बरेली से पहुंचाया विदिशा
बरेली जेल में कोरोना का ऐसा विस्फोट हुआ कि 82 में से 64 बंदी संक्रमित हुए थे। इनकी देखभाल का जिम्मा प्रहरी प्रीति पटेल का था। बंदियों को विदिशा के मेडिकल काॅलेज में भर्ती करना था। प्रीति ने पीपीई किट पहनकर इनको शिफ्ट कराने में अहम योगदान दिया। सरकार ने यहां के अधीक्षक को सस्पेंड किया था।
पॉजिटिव बंदियों को किया शिफ्ट
प्रदेश में इंदौर सेंट्रल जेल में पहला संक्रमित बंदी मिला था। इसके बाद जेल में तेजी से कोरोना फैला। संक्रमित बंदियों को अस्थायी जेल में शिफ्ट करने की जिम्मेदारी रानी यादव की थी। इन्होंने पीपीई किट में 18 घंटे काम किया और सभी संक्रमितों को सुरक्षित अस्थायी जेल में शिफ्ट किया।
इन्हें मिल रहा सम्मान...कोरोना वॉरियर डीजी डिस्क से सम्मानित होने वालों में राहुल वर्मा भोपाल, हनीफ खान ग्वालियर, शशिकांत द्विवेदी उज्जैन, रानी यादव इंदौर, संतोष कुमार चतुर्वेदी नरसिंहपुर, सुरभि सिहारे मंडला, ओमकुमारी गजविया सागर, जितेंद्र तिवारी रीवा, धर्मेंद्र सिंह पाल छतरपुर, महेंद्र पाटीदार बड़वानी, प्रीति पटेल बरेली, लाल सिंह रतलाम और अलीम मसूद अख्तर कोलारस शामिल हैं।
फार्मासिस्ट और कंपाउंडर को भी डीजी डिस्क अवार्ड
13 जेल प्रहरियों को कोरोना वॉरियर डीजी डिस्क से सम्मानित किया जा रहा है। इनमें जेल के फार्मासिस्ट और मेलनर्स शामिल हैं। छिंदवाड़ा जेल के उप जेल अधीक्षक राजकुमार त्रिपाठी का कोरोना से निधन हुआ था, उन्हें भी कोरोना वॉरियर मानते हुए उनके परिवार डीजी डिस्क से सम्मानित किया जाएगा। गुरुवार को गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा द्वारा इन वारियर्स को सम्मानित किया जाएगा।
संजय चौधरी, डीजी, जेल
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/39Cn4R2 December 03, 2020 at 04:54AM https://ift.tt/1PKwoAf
0 Comments