सहकारिता विभाग के उपायुक्त बबलू सातनकर का तबादला भोपाल कर दिया गया है। उनकी जगह तीन महीने पहले इंदौर से खरगोन भेजे गए एम एल गजभिए को भेजा गया है। बीते 11 महीनों में तीसरी बार उपायुक्त को बदला गया है। जनवरी में विवादित उपायुक्त राजेश कुमार क्षत्री को सहकर्मी के यौन उत्पीड़न के मामले में निलंबित कर दिया गया था।
उनकी जगह गजभिए को भेजा गया था, लेकिन उन्हें तीन महीने पहले हटाकर खरगोन ट्रांसफर कर दिया था। इसके बाद सातनकर इंदौर आए थे। अब उन्हें भी भोपाल भेज दिया है और गजभिए को फिर से इंदौर में पदस्थ कर दिया है। क्षत्री इंदौर के लिए जोर आजमाइश कर रहे थे। वहां विभाग में दमखम से कह भी रहे थे कि इंदौर में पोस्टिंग दोबारा लूंगा। आखिरी समय में उनका नाम कट गया और गजभिए को फिर से मौका मिला।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/39PKLVT December 08, 2020 at 05:02AM https://ift.tt/1PKwoAf
0 Comments