राजघाट नहर परियोजना के अंतर्गत निकली सरसई माइनर की साफसफाई पर जल संशोधन महकमा मेहरबान हो गया है। वर्षों से साफसफाई न होने से नहर के माईनर एवं वाटरकोर्स घास, मिट्टी एवं बबूल से पटे पड़े हुए थे। जिससे पलेवा के समय किसानों को भारी परेशानी होने का खतरा सता रहा था।
स्थानीय जल उपभोक्ता संस्थाओं द्वारा पिछले साल से नहरों की साफसफाई में कोई रुचि नहीं दिखाई जा रही थी, जिसका खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ रहा था। किसानों की परेशानी से जुड़े समाचार को दैनिक भास्कर ने अपने 7 नवंबर के अंक में प्रमुखता से प्रकाशित किया था।
खबर के बाद जलसंसाधन विभाग ने आनन फानन में सरसई माईनर पर लेबर लगाकर सफाई कार्य आरंभ कर दिया है। फुलरा गांव से शुरू हुई नहर की सफाई का कार्य तरगुवा गांव तक पूर्ण हो गया है।
अंचल के ग्रामीण क्षेत्र में सिंचाई का मुख्य साधन राजघाट नहर परियोजना है। अंगूरी बैराज से निकली मुख्य नहर के फुलरा गांव के पड़ाव से सरसई माईनर की शुरुआत हुई है। यह माईनर तकरीबन बीस किलोमीटर की दूरी पर बसे गांव को सिंचाई हेतु पानी उपलब्ध कराता है।
इस साल बरसात के महीनों जुलाई एवं अगस्त माह में हुई जोरदार बारिश ने नहर एवं वाटरकोर्स को जगह जगह क्षतिग्रस्त बना दिया था। बरसात के दिनों में हालात यह रहे कि जगह जगह जलभराव की भीषण स्थिति देखने को मिली थी। आबादी क्षेत्र में जलभराव अधिक लोगों द्वारा नहरों में निकासी द्वार खोदकर पानी निकाला गया था। जिससे नहरे जगह जगह क्षतिग्रस्त हो गई थी। साथ ही साथ नहर व वाटरकोर्स में बड़ी मात्रा में खरपतवार खड़ी हो गई थी। स्थिति यह है कि नहर के आसपास के किनारों पर दक्षिणी बबूल की पैदावार भी जमकर हो गई थी।
जिससे नहर के किनारे खेतों में पलेवा करना किसी चुनौती से कम नहीं है। फिर भी किसानों की परेशानी पर जलसंसाधन महकमा गंभीर नजर नहीं आ रहा है। न तो नहरों की साफसफाई की जा रही थी और न ही नहर के आसपास खड़ी झाड़ियों को ही कटवाने में अधिकारी रुचि ले रहे थे।
दैनिक भास्कर ने 7 नवंबर के अंक में प्रमुखता के साथ प्रकाशित कर जलसंसाधन विभाग के अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट किया था। जिसके बाद जलसंसाधन विभाग के अधिकारियों में एसडीओ एस के गुप्ता व उपयंत्री राकेश कुमार शर्मा ने मौके पर पहुंचकर सरसई बीट प्रभारी राधा मोहन पहारिया को तत्काल नहरों की सफाई कराने के निर्देश दिए थे। तीन दिन पूर्व से ही नहरों की साफसफाई का सिलसिला शुरू हो गया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2JSHkDb November 09, 2020 at 05:16AM https://ift.tt/1PKwoAf
0 Comments