STOCK MARKET UPDATE

Ticker

6/recent/ticker-posts

बच्चे के शव को शमशान घाट पर दफनाने से अवैध कब्जाधारियों ने रोका, आक्रोश

ग्राम में रविवार को बच्चे के शव को शमशान घाट पर दफनाने से अवैध कब्जाधारियों ने रोक दिया। जिससे ग्रामीणों में रोष है। शासकीय भूमि व शमशान घाट पर अवैध कब्जा हटाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए शव को शमशान में रखकर रोष जताया। तहसीलदार के नाम सरपंच दरियाव सिंह मंडलोई को ज्ञापन सौंपा।

रविवार को ग्राम में एक समाज के एक बच्चे का निधन हो गया था। जिसके बाद शव को लेकर समाज के लोग शमशान घाट पहुंचे। बच्चे के शव को दफनाने के लिए गड्ढा खोदने लगे लेकिन उन्हें शमशान घाट में अवैध कब्जा करने वाले लोगो ने रोक दिया। जिसके बाद वह दूसरी तरफ गड्ढा खोदने लगे। वहां पर भी उन्हें रोक दिया। जिसके बाद वहां हंगामा हो गया। ग्रामीणों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए बच्चे के शव को वही रखकर विरोध प्रदर्शन किया। बच्चे के परिजनों ने कहा हम शव को कहा दफनाए। दोनों पक्षों में विवाद होने लगा। स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप के बाद वहीं गड्ढा खोदकर शव को दफनाया गया।
जिसके बाद ग्रामीण सीधे ग्राम पंचायत पहुंचे। सरपंच, सचिव व अन्य जनप्रतिनिधियों को समस्या बताई। ग्रामीणों ने कहा शमशान घाट सर्वहित समाज का है।

यहां पर वर्षों से शवों को दफनाया जा रहा है लेकिन पिछले कई वर्षों से लोगों ने अवैध कब्जे कर मकान बना लिए है। जिसके कारण शमशान भूमि पूरी तरह से खत्म हो रही है। शवों को दफनाने में समस्या आती है। ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व में भी समाज के एक बच्चे के निधन के बाद 5 वर्ष पूर्व इस समस्या के सबंध के अधिकारियों जनप्रतिनिधियों का ध्यान दिलाया था। लेकिन कोई निराकरण नही हुआ। उपसरपंच सूरज गाढ़े, हंसराज कनाड़े, सुमित गाढ़े, हुकुमचंद भगोरिया, चेतराम कनाड़े ने बताया शासन हमें अन्य जगह आवंटित करें। या शमशान घाट पर हुए अवैध कब्जाधारियों को वहां से हटाए। अन्यथा ग्रामीण हाइवे पर पर चक्काजाम करेंगे। कुछ लोग अवैध कब्जा कर मकान व अपने व्यवसायिक लाभ के लिए इस भूमि का उपयोग कर रहे हैं।

100 ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन कर सरपंच को सौंपा ज्ञापन
रविवार को हुई घटना के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए। करीब 100 से अधिक ग्रामीण छुट्‌टी होने के बाद भी पंचायत भवन पहुंचे। सरपंच व सचिव को बुलाकर समस्या बताई। ग्रामीणों ने शमशान भूमि पर से कब्जा हटाने की मांग को लेकर तहसीलदार के नाम सरपंच को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने कहा यदि समस्या का निराकरण नहीं होता है तो वरिष्ठ अधिकारियों से शिकायत की जाएगी। बच्चे के परिजनों के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे। सरपंच व सचिव ने उनकी समस्या सुनकर निराकरण करने का आश्वासन दिया। जिसके बाद ग्रामीण शांत हुए।

ग्रामीणों ने दिया है ज्ञापन

ग्रामीणों ने अतिक्रमण व अवैध कब्जे हटाने के सबंध एक ज्ञापन तहसीलदार सनावद के नाम दिया है। जिसे वरिष्ठ अधिकारियों को प्रेषित किया जाएगा।
दरियाव सिंह मंडलोई, सरपंच बासवा

अभी ज्ञापन प्राप्त नहीं हुआ है लेकिन मंगलवार को पटवारी को भेज कर वस्तुस्थिति की जानकारी लेकर उचित कार्रवाई की जाएगी।
सुखदेव डाबर, तहसीलदार सनावद।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पंचायत भवन में विरोध प्रदर्शन करते ग्रामीण व परिजन।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/35Ccyqv November 17, 2020 at 05:31AM https://ift.tt/1PKwoAf

Post a Comment

0 Comments

Custom Real-Time Chart Widget

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

market stocks NSC