जनपद के ग्राम उमरथाना में डाक विभाग के इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के द्वारा वित्तीय साक्षरता एवं वित्तीय समावेशन का कैंप लगाया गया।
इस कार्यक्रम में इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक गुना के प्रबंधक नितिन कुमार, उप संभागीय निरीक्षक डाक विभाग संतोष ओझा, गुना जिले के वित्तीय साक्षरता सलाहकार अकील सिद्दीकी, तुलाराम भंडारी ने भाग लिया। एटीएम की सुरक्षा के बारे में उन्होंने बताया कि अब एटीएम में सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ाया गया है। सोशल स्कीमों का प्रचार कम होने के बारे में अब वित्तीय साक्षरता शिविर योजना लागू की है जिसमें लोगों को बैंक की योजनाओं के बारे में जानकारी दी जा सके। कार्यक्रम में ग्रामवासियों को वित्तीय साक्षरता, बीमा की आवश्यकता व ऑनलाइन धोखे से बचाव के तरीके के बारे में बताया गया। डाक विभाग की विभिन्न योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम की तैयारियां शाखा डाकपाल, उमरथाना भानु कटारिया एवं अन्य नजदीकी शाखा डाकपालों के सहयोग से की गई।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3pdTruA November 10, 2020 at 05:10AM https://ift.tt/1PKwoAf
0 Comments