धनतेरस और दीपावली नजदीक आते ही सजावटी सामानों की दुकानें जगह-जगह सज गई हैं, लेकिन ग्राहक नदारद दिखाई दे रहे हैं । व्यापारियों को ग्राहकों का बेसब्री से इंतजार है। लॉकडाउन , कोरोना महामारी का असर बिक्री पर दिखाई देने लगा है।
व्यापारियों ने जैसे तैसे करके दीपावली पर बिकने वाली सामग्री मंगाकर दुकान खोली है, लेकिन इक्का-दुक्का ग्राहक ही उनकी दुकानों पर पहुंच रहे हैं, जिससे व्यापारी थोड़े हताश हैं। लेकिन अच्छे व्यापार की उम्मीद लगाए बैठे हैं । दीपावली का आखरी हाट बाजार होने के बावजूद बाहर से भी व्यापारी विभिन्न किस्म की सामग्रियां सजावटी सामान की लेकर नगर में आए लेकिन करीब 300 दुकानें सजावटी सामान की लगी होने से सभी जगह ग्राहकों का इंतजार करते देखा गया । नया बस स्टैंड दशहरा मैदान तक और बस स्टैंड से गांधी बाजार रोड, लखेरा मोहल्ला आदि में बेतहाशा दुकानें सजावटी सामान की लगी हुई है । जहां पर फूल, बेल , झालरे, कुमकुमे, रेशमी चोटियां गेट पोस्ट लक्ष्मी जी की फोटो शुभकामना संदेश के गेट पोस्ट मवेशियों को सजाने की सामग्री विभिन्न वैरायटी में उपलब्ध है लेकिन ग्राहक नदारद हैं। सागर से सजावटी सामग्री लेकर आने वाले प्रहलाद सिंह कुशवाह ने बताया कि किराया ही मुश्किल से निकल पाया है इस बार ग्राहकी नहीं चली। वहीं गैरतगंज से आने वाले आनंद कुमार ने भी बताया कि विभिन्न वैरायटी की सजावटी सामग्री आखिरी हाट बाजार होने के बावजूद भी मात्र 1000 की बिकी है जिसमें 200 की आमदनी होगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/32skj0f November 10, 2020 at 05:12AM https://ift.tt/1PKwoAf
0 Comments