STOCK MARKET UPDATE

Ticker

6/recent/ticker-posts

त्योहार से पहले इंदरगढ़ के बाजार से हटाए कब्जे दतिया शहर में स्थानीय प्रशासन को फिक्र ही नहीं

दीपावली त्योहार पर बाजारों में भीड़ बढ़ गई है। जिस कारण पूरे दिन ट्रैफिक जाम की समस्या है। इंदरगढ़ बाजार में बार-बार लगते जाम को लेकर रविवार को नगर परिषद और इंदरगढ़ थाना पुलिस ने मुख्य बाजार से अतिक्रमण हटाकर सड़कों को अतिक्रमण मुक्त कराया।

लेकिन जिला मुख्यालय पर शहर के मुख्य बाजार से अतिक्रमण हटाने, सड़कों को अतिक्रमण से मुक्त कराने को लेकर पुलिस विभाग तो दूर, नगर पालिका के अफसर तक ध्यान नहीं दे रहे हैं। बाजार में भीड़ बढ़ने से पूरे दिन जाम की स्थिति है।

दीपावली त्योहार से पहले नगर पालिका, पुलिस विभाग और राजस्व अधिकारी शहर के मुख्य बाजार से अतिक्रमण हटवाकर सड़कों को खाली करवाते हैं ताकि ट्रैफिक जाम की समस्या पैदा न हो। इस बार नगर पालिका प्रशासक के अधीन है और प्रशासक खुद कलेक्टर हैं। इसके बाद भी इस साल नगर पालिका ने अतिक्रमण हटाने की मुहिम शुरू नहीं की है। शहर में राजगढ़ चौराहे से टाउनहाल, बड़ा बाजार, पटवा तिराहा, किलाचौक तक दोनों तरफ दुकानदारों ने सड़क पर दो से चार फीट तक कब्जा कर लिया है।

जिससे सड़क की चौड़ाई कम हो गई है, यही कारण है कि बाजार में पल-पल पर लोग जाम का सामना करते हैं। सबसे ज्यादा परेशानी धनतेरस से पैदा होगी। जिला प्रशासन विधानसभा चुनाव में व्यस्त है जबकि नगर पालिका अफसर बिना किसी बड़े अफसर के कार्रवाई करने से हिचकिचाते हैं।

हैरानी इस बात की भी है कि शहर में ट्रैफिक जाम न हो इसके लिए ट्रेफिक पुलिस भी है लेकिन ट्रैफिक पुलिस शहर के बाहर राजस्व वसूली में व्यस्त रहती है। कोतवाली पुलिस तो अब बाजार में दिखना ही बंद हो गई है। वहीं इंदरगढ़ के मुख्य बाजार में त्योहार पर ट्रैफिक का दबाव बढ़ते ही रविवार को इंदरगढ़ टीआई वायएस तोमर ने शीतला गंज में दोनों तरफ से अतिक्रमण हटवाकर सड़क को खाली कराया।

ताकि त्योहार पर भीड़ बढ़ने पर लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो। इंदरगढ़ में शीतला गंज मैन बाजार के अलावा भांडेर रोड से भी अतिक्रमण हटाया गया। इस दौरान नायब तहसीलदार सुनील वर्मा, नगर परिषद सीएमओ अवनीश त्रिपाठी समेत अन्य अफसर भी शामिल रहे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
The local administration in the city of Datia, which was removed from the market of Indergarh before the festival, is not bothered


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3eIfRiS November 09, 2020 at 05:27AM https://ift.tt/1PKwoAf

Post a Comment

0 Comments

Custom Real-Time Chart Widget

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

market stocks NSC