कोविड-19 को लेकर हुए लॉकडाउन में खाली हुए खजाने को भरने के लिए नगर निगम संपत्तियों को ऑनलाइन ही बेचेगा। सबसे पहले 10 संपत्तियों को बेचने के ऑफर मंगाए हैं। इनमें महू रोड बस स्टैंड की तीन दुकानें, दो हाॅल व भवन की छत, पांजरा पोल की चार दुकानें और भक्तन की बावड़ी नाके का प्लाॅट शामिल हैं। इनकी कीमत 10.76 करोड़ रुपए निर्धारित की है। यह कदम विधायक चेतन काश्यप के सुझाव पर उठाया है।
सबसे ऊंचा ऑफर देने वाले को मिलेगी संपत्ति
नई प्रक्रिया में टेंडर फॉर्म लेने, भरकर उसे जमा करने तथा अर्नेस्ट मनी ऑनलाइन जमा होगी। सबसे ज्यादा कीमत लगाने वाली पार्टी को संपत्ति बेची जाएगी।
ऑनलाइन बिकेंगे : प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मुखर्जी नगर और डोसी गांव में बनकर तैयार एलआईजी और एमआईजी फ्लैट्स को निगम ऑनलाइन ही बेचेंगे। मुखर्जी नगर में 36 एमआईजी सालभर से तैयार हैं। डोसीगांव में करीब 240 एलआईजी का काम अंतिम चरण में हैं। इन्हें बेचने के लिए रेरा का अप्रूवल मिल गया है।
यह फायदा होगा
- 2 प्रतिशत लीज रेंट, 18 प्रतिशत जीएसटी सहित हर साल लगभग 22 से 25 लाख रुपए किराया मिलेगा।
- विवाद की स्थिति नहीं बनेगी क्योंकि ऑनलाइन प्रक्रिया पारदर्शी तरीके से होगी।
- संपत्तियों की कीमत भी ज्यादा मिलेगी।
अभी ये संपत्तियां बेच रहा निगम
- भक्तन की बावड़ी नाके की भूमि - 2.59 करोड़
- महू रोड बस स्टैंड, मेजेनाइन प्लोर का बड़ा व छोटा हाॅल - 3.04 करोड़
- महू रोड बस स्टैंड की छत - 4.41 करोड़
- पांजरा परिसर की दुकान नंबर 3, 8, 12, 15 - 17.65 लाख
- महू रोड स्टैंड की 3 दुकानें - 52.83 लाख
^निगम की संपत्तियां हैं। सत्यापन करके जो निगम की होगी। उन्हें ऑनलाइन बेचा जाएगा।
गोपालचंद्र डाड, कलेक्टर
^बस स्टैंड, पांजरा पोल और भक्तन की बावड़ी नाके की भूमि के लिए टेंडर नोटिस निकाल दिए हैं। अफोर्डेबल हाउस भी ऑनलाइन प्रक्रिया से विक्रय किए जाएंगे।
सोमनाथ झारिया, आयुक्त-ननि
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3eCoKuh November 09, 2020 at 05:24AM https://ift.tt/1PKwoAf
0 Comments