देश में काेराेना काल और लाॅकडाउन का बड़ा असर दिखा है, लेकिन, रतलाम के महालक्ष्मी मंदिर में काेराेना पर आस्था भारी नजर आ रही है। नाेटबंदी, आचार संहिता, जीएसटी में भी नाेटाें से सजा महालक्ष्मी मंदिर इस साल भी सजाया जाएगा। एक भक्त ने ताे नाेट गिनने की मशीन तक दी है। भक्त दीपक पंचाेली ने बताया मंदिर में नाेट गिनने के बाद वे सालभर इस मशीन का दाेबारा उपयाेग नहीं करते।
फाेटाे - चिंटू मेहता
नाेटबंदी में सजा था दरबार : {2017 में जीएसटी लागू, 2016 में 8 नवंबर काे नाेटबंदी हुई थी, बावजूद मंदिर में भव्य दरबार सजा।
{2018 नवंबर में आचार संहिता लगी। प्रशासन ने 50 हजार से ज्यादा का धन दस्तावेज दिखाकर देने के आदेश दिए। 9 लाेग दस्तावेज नहीं दिखा सके, 6.34 लाख रुपए प्रशासन ने राजसात किए। बावजूद, 2019 में सजा।
{2019 काे मंदिर से कुबेर पाेटली बांटने पर राेक लगा दी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/38q53EO November 09, 2020 at 05:24AM https://ift.tt/1PKwoAf
0 Comments