STOCK MARKET UPDATE

Ticker

6/recent/ticker-posts

कोरोना संक्रमण में होम स्टे की प्रासंगिकता अधिक, इसे हमें आजीविका का साधन बनाना चाहिए

मप्र टूरिज्म बोर्ड भोपाल के तत्वावधान एवं जिला पुरातत्व व पर्यटन परिषद खरगोन के सहयोग से गुरुवार को यहां होम स्टे योजना पर कार्यशाला हुई।
इसमें नवीन पंजीयन के इच्छुक निजी संपत्ति धारक, टूर व ट्रेवल्स एसोसिएशन के प्रतिनिधि, ग्रामीण विकास, नगरीय प्रशासन, उद्यानिकी, राजस्व व कृषि विभाग के अधिकारी, गाइड, बुनकर, कारीगर, स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि आदि 41 लोगों ने हिस्सा लिया। एसडीएम संघप्रिय ने कहा- योजना के तहत शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के मकान मालिकों को अपने घर के एक हिस्से को पर्यटन आवास के रूप में देने की सुविधा दी गई है। यह पर्यटकों को भारत की समृद्ध संस्कृति, भोजन, रीति रिवाज व जीवनशैली से परिचित करवाएगी। जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के लोग होमस्टे को आजीविका का साधन बनाए। विभागीय अधिकारी भी सहयोग करें। मप्र टूरिज्म बोर्ड के सलाहकार कौशल प्रशांत छिरोल्या ने कहा- कोविड-19 की विपरीत परिस्थितियों में होमस्टे की प्रासंगिकता अधिक है। उन्होंने योजना के तहत पर्यटन विभाग से दिए जा रहे वित्तीय प्रावधान व तकनीकी सहायता के साथ होमस्टे, फामस्टे, ग्रामस्टे व ब्रेड एंड ब्रेकफास्ट योजना के पंजीयन की प्रक्रिया की जानकारी दी। लोगों की समस्याओं व शंकाओं का समाधान भी किया।
8 ने करवाया पंजीयन
बोर्ड पदाधिकारियो ने होमस्टे योजना, हमारा चयन क्यों, पंजीयन की जरूरत, अर्हता, पंजीयन प्रक्रिया व शुल्क आदि से अवगत कराया। उन्होंने बताया होमस्टे के तहत सिल्वर की दर 1 हजार, गोल्ड की 2 हजार, डायमंड की 3 हजार, ब्रेड एंड ब्रेकफास्ट की 2 हजार, फामस्टे की 5 हजार व ग्रामस्टे की 1 हजार रहेगी। कार्यशाला में 8 हितग्राहियों ने आवेदन पत्र भरकर पंजीयन की प्रक्रिया पूरी की। बोर्ड की किरण यादव व चंद्रदीप मंडलोई ने लोगों से चर्चा की। आवेदन करने वाले हितग्राहियों के मकान भी जाकर देखे। जिला पुरातत्व व पर्यटन परिषद के नीरज अमझरे, संग्रहालय अधिकारी सुल्तानसिंह अनंत, होमस्टे योजना के लिए जिले से नामित सदस्य राजेंद्र श्रीवास्तव, सीएमओ राजेंद्र मिश्रा, सीईओ मीना झा, कृषि एसडीओ एमएस ठाकुर, जगदीश बड़ोले, जीएस डोडियार, अखिलेश केशवरे, अजीज अंसारी सहित बाेर्ड पदाधिकारी, समाजसेवी, स्वयंसेवी सस्थाओं के पदाधिकारी सहित शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के लोग मौजूद थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
More relevance of home stay in corona infection, it should make us a means of livelihood


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2UI4NJd November 20, 2020 at 05:14AM https://ift.tt/1PKwoAf

Post a Comment

0 Comments

Custom Real-Time Chart Widget

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

market stocks NSC