विकासखंड में 3 दिनों में 13 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है। इसके बाद भी मास्क लगाने व सोशल डिस्टेंस के पालन पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। बैंक, सरकारी कार्यालय व बाजार में लोग बिना मास्क के घूम रहे हैं। बिना मास्क घूमने वालों पर कार्रवाई भी थम चुकी है। इससे मरीज फिर बढ़ रहे हैं।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार सोमवार को ग्राम छिल्टिया के 1 व्यक्ति और मंगलवार को नगर के दर्जी मोहल्ले के बालक, वार्ड 15 के 1 व्यक्ति व मोहनखेड़ी की 1 महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। बुधवार को नगर के वार्ड 11 के 3 पुरुष व 1 महिला, वार्ड 15 की 1 महिला, वार्ड 5 की 1 महिला सहित बिरुल व शिवना की 1-1 महिला कोरोना पॉजिटिव मिली है। प्रभारी बीएमओ डॉ. मनोज निराले ने बताया पिछले कुछ दिनों से मरीजों में कमी आई थी। इसके चलते यहां निजी स्कूल में शुरू किया गया कोविड केयर सेंटर 23 अक्टूबर को बंद कर दिया गया था। 3 दिन में पॉजिटिव मिले मरीजों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। अब कोरोना मरीज बढ़ने पर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग की टीम 3 फीवर क्लीनिक भीकनगांव, रोड़िया व बमनाला में रोजाना 60 से 70 लोगों की सैंपलिंग कर रही है। सरकारी विभागों को सतर्क रहने को लेकर हिदायत दी जा रही है।
इधर, बीमारियों से बचाने के लिए दवाई का छिड़काव किया
लोनारा | मच्छरजनित बीमारियों से बचाव व रोकथाम के लिए गुरुवार को गांव में दवाई का छिड़काव किया गया। सेवार्थ परमार्थ संगठन सदस्यों ने पूरे गांव की नालियों में करीब 30 पंप दवाई छिड़की। ग्रामीणों ने संगठन सदस्यों की पहल को सराहा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/36XMuWm November 20, 2020 at 05:14AM https://ift.tt/1PKwoAf





0 Comments