STOCK MARKET UPDATE

Ticker

6/recent/ticker-posts

20 सीटें और बढ़ाई जाएंगी, अब एक साथ 200 युवा बनेंगे डाॅक्टर

रतलाम मेडिकल काॅलेज में अब एकसाथ 200 डॉक्टर तैयार हाे सकेंगे। काॅलेज में 20 सीटें बढ़ाने की तैयारी की जा रही है। इसका प्रस्ताव गवर्नमेंट ऑफ इंडिया काे दिया जाएगा। इस पर मुहर लगना तय है। इधर, काॅलेज के अस्पताल काे शुरू करने की कवायद तेज हाे गई है। शहर विधायक चेतन्य काश्यप ने प्रबंधन से अपडेट लिया है।
मेडिकल काॅलेज की शुरुआत 2018 में 150 सीटाें के साथ हुई थी। पिछले साल आर्थिक रूप से गरीब वर्ग के छात्राें के लिए 30 सीटें बढ़ाने का फैसला लिया था। इसके साथ काॅलेज में 180 सीटाें पर एडमिशन हाे रहे हैं। हालांकि, पिछले साल काॅलेज में सीटाें की संख्या बढ़कर 200 हाेना थी, लेकिन ऐसा नहीं हाे सका। काॅलेज में 20 सीटें और बढ़ाने के लिए दाेबारा कवायद शुरू हाे गई है। 10 दिसंबर काे गवर्नमेंट ऑफ इंडिया की बैठक है, इसमें ये प्रस्ताव रखा जाएगा। प्रस्ताव पर मुहर लगना लगभग तय है।

15 प्रतिशत सीटाें पर ऑल इंडिया के एडमिशन, अभी 330 स्टूडेंट कर रहे पढ़ाई

काॅलेज में 15 प्रतिशत सीटाें पर ऑल इंडिया की काउंसलिंग से एडमिशन हाेते हैं। बची हुई सीटाें पर स्टेट लेवल काउंसलिंग से प्रवेश प्रक्रिया हाेती है। सीटें बढ़ने से सीधा फायदा प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियाें काे हाेगा। इधर, अभी काॅलेज में 330 स्टूडेंट डाॅक्टर बनने वाले हैं। 2022-23 में पहली बैच की पढ़ाई पूरी हाेगी।
पैरामेडिकल काेर्स के लिए भी दे रखा आवेदन: काॅलेज प्रबंधन ने पैरामेडिकल काेर्स के लिए भी आवेदन दिया है। इसमें काॅलेज में टेक्नीशियन हेल्थ इंस्पेक्टर तैयार हाे सकेंगे। इस काेर्स में 85 सीटाें पर एडमिशन हाेगा, हालांकि, अभी निरीक्षण के बाद अनुमति मिलेगी।

मेडिकल काॅलेज में 750 बेड का बनना है अस्पताल

इधर, मेडिकल में अस्पताल की कवायद तेज हाे गई है। काॅलेज में मल्टी स्पेशियलिटी अस्पताल बनना है। इसके लिए उपकरण आना शुरू हुए थे कि काेराेना के मरीज मिलने लगे।ऐसे में बिल्डिंग काे काेविड अस्पताल बना दिया। अभी यहां काेराेना पाॅजिटिव मरीजाें का इलाज किया जा रहा है। अब अस्पताल काे शुरू करने की कवायद तेज हाे गई है। नर्सिंग स्टाफ की भर्ती की जा रही है, दिसंबर आखिरी तक भर्ती प्रक्रिया पूरी हाे सकती है। लिक्विड ऑक्सीजन की सप्लाई हाेने लगी है। अन्य व्यवस्थाओं के लिए तैयारियां दाेबारा शुरू हाे गई है। अस्पताल की शुरुआत 450 बेड से हाेना है।

कहां कितने बेड
विभाग बेड
मेडिसिन 150
पीडियाट्रिक्स 90
टीबी चेस्ट 20
स्कीन वीडी 15
सर्जरी 150
फिजियट्री 15
ऑर्थाेपेडिक्स 90
ऑप्थाेमाेलाॅजी 15
इएनटी 15
ऑब्सटेट्रिक गायनिक 60
गायनिक 30
अतिरिक्त 100

कल हाेगी मीटिंग
^10 नवंबर काे मीटिंग है। इसमें सीटें बढ़ाने काे लेकर चर्चा हाेगी। यदि अनुमति मिल जाती है ताे काॅलेज में 200 सीट हाे जाएगी।
डाॅ. शशि गांधी,
डीन, मेडिकल काॅलेज, रतलाम
लगातार ले रहे हैं अपडेट
^काॅलेज के अस्पताल काे जल्द शुरू करवाने के लिए प्रयासरत हैं। सीटें बढ़ने से निश्चित ताैर पर फायदा हाेगा। हम लगातार अपडेट ले रहे हैं।
चेतन्य काश्यप,
शहर विधायक, रतलाम



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
20 seats to be increased, now 200 youth will be made together


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/32o2Qpq November 09, 2020 at 05:24AM https://ift.tt/1PKwoAf

Post a Comment

0 Comments

Custom Real-Time Chart Widget

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

market stocks NSC