भोपाल के अब्बास नगर में पतंग उड़ाते समय 8 साल के मासूम की सांसों की डोर टूट गई। पतंग उड़ाने के दौरान वह कुएं में गिर गया था। हादसा रविवार सुबह हुआ। जब तक उसके साथ खेलने वाले बच्चे परिजन को लेकर आते, तब तक देर हो चुकी थी।
गांधी नगर थाने के प्रभारी नीलेश अवस्थी ने बताया कि 8 वर्षीय अरहान पिता आबिद खां अब्बास नगर का निवासी था। वह फिलहाल पढ़ाई नहीं कर रहा था। वह पिता के साथ किराने की दुकान में बैठता था। रविवार सुबह वह दोस्तों के साथ राजीव गांधी कॉलेज के पास में पतंग उड़ाने चला गया था। इस दौरान वह कुएं का ध्यान नहीं रख पाया और उसमें गिर गया। सभी बच्चों ने मोहल्ले में आकर सूचना दी। परिजन और परिचित तुरंत मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक आधा घंटा हो चुका था। वे उसे पानी से निकालकर तत्काल अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
तीन भाई-बहन में सबसे छोटा था
पुलिस के अनुसार अरहान अभी स्कूल नहीं जाता था। वह तीन भाई-बहनों में सबसे छोटा था। परिजन ने बताया कि उन्हें पता ही नहीं चला कि वह वहां कब खेलने चला गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पोस्टमार्टम के बाद परिजन को सौंप दिया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3lzCkRz November 17, 2020 at 05:26AM https://ift.tt/1PKwoAf
0 Comments