बैतूल जिले की घोड़ाडोंगरी तहसील के चोपना थाना क्षेत्र में स्थित तवा पुल से सोमवार देर रात सरिया से भरा ट्रक नीचे गिर गया। ट्रक के नीचे दबने से छह लोगों की मौत हो गई। मृतकों में 5 मजदूर और ट्रक ड्राइवर शामिल हैं। लोहे के सरिया के नीचे दबे शवों को मंगलवार दोपहर दो क्रेनों की मदद से निकाला गया। पांचाें मजदूर घोड़ाडोंगरी के पीपरी गांव के रहने वाले थे। घटना के बाद गांव में सन्नाटा पसरा है। वहीं, मृतकों के परिजन का तवा पुल पर बिलख-बिलख कर बुरा हाल है।
रात 11 से 1 बजे के बीच की घटना
चोपना थाना प्रभारी राहुल रघुवंशी ने बताया कि मुलताई का ट्रक भिलाई से सरिया भरकर हीरापुर आया था। ट्रक में करीब 30 टन माल भरा था। ट्रक चालक ने आधा माल हीरापुर में खाली किया और बाकी 15 टन घोड़ाडोंगरी में खाली करना था। देर रात शाहपुर से 8 किमी दूर तवा नदी पुल के चोपना की तरफ वाले हिस्से में ट्रक अनियंत्रित होकर पुल से करीब छह मीटर नीचे गिर गया। लोहे के कारण ट्रक का केबिन चकनाचूर हो गया। साथ ही, केबिन में बैठे चालक सहित छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। शवों को निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए घोड़ाडोंगरी अस्पताल भिजवाया गया।
ये हैं मृतक
हादसे में संजू (40) पिता जंगलू, बबलू (35) पिता सोनू भलावी, दिलीप (28) पिता गजरू उइके, रिंकेश (27) पिता ब्रजलाल कवडे, लुग्गू (35) उर्फ मुन्ना पिता भोपा सलाम सभी निवासी पीपरी और चालक मनोहर साहू निवासी मासौद की मौत हो गई है।
पुल पर नहीं है रेलिंग
जानकारी के अनुसार 30 मीटर लंबे पुल पर रेलिंग नहीं है। यहां हर साल तवा नदी में बाढ़ आती है। बाढ़ का पानी काफी ऊपर तक चला जाता है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/32UawjD November 18, 2020 at 05:14AM https://ift.tt/1PKwoAf
0 Comments