कोरोना संक्रमण के चलते आम लोगों काे आजीविका चलाने में परेशानी का सामना करना पड़ा था। हालांकि अब जन जीवन धीरे-धीरे पटरी पर आने से सभी अपने कार्य में जुट गए हैं। दीपावली आगमन काे लेकर गांव के प्रजापत समाजजन द्वारा मिट्टी के दीपक तैयार किए जा रहे हैं।
पिछले 20 से 25 दिनों पूर्व से दीपक बनाने में जुटे हैं। गांव के गोवर्धन, मोहन व सोनू प्रजापत ने बताया 20 दिनों से लकड़ी के चौक पर मिट्टी से दीपक बना रहे हैं। इस कार्य में पूरा परिवार लगा हाेने से 20 हजार दीपक तैयार कर लिए हैं।
दीपक बनाकर दीपाेत्सव के पूर्व घर-घर जाकर अनाज के बदले बांटेंगे। प्रजापत ने बताया दीपक तैयार करने के पूर्व आसपास के गांव से मिट्टी लाते हैं। मिट्टी साफ कर 1 दिन पूर्व पानी डालकर तैयार कर 4 से 6 घंटे तक गीली मिट्टी को मसल कर दीपक बनाने लायक तैयार करते हैं। चायना के सामान का बहिष्कार हाेने से इस बार बेहतर व्यापार की उम्मीद है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2GBqKGx November 07, 2020 at 04:58AM https://ift.tt/1PKwoAf
0 Comments