शहर की बाहरी सीमा से लेकर अंदर तक अभी जो ब्रिज बन रहे हैं उनमें निर्माण की गति भले ही बहुत ज्यादा उत्साहजनक न हो लेकिन इसी बीच एक और ब्रिज निर्माण की अनुमति मिल गई है। यह सेतु कटंगा तिराहे पर बनेगा जो टू लेन फ्लाई ओवर होगा, जिसकी कुल लंबाई 650 मीटर यानी आधा किलोमीटर से ज्यादा होगी। केण्ट के जेण्ट्री गेट की सीमा से हाऊबाग कॉलेज के पहले तक बनने वाले इस फ्लाई ओवर की निर्माण लागत करीब 30 करोड़ होगी।
इसकी टेण्डर प्रक्रिया समय पर पूरी हो जाती है तो आगे इसके निर्माण का टारगेट 18 माह रखा जाएगा। एक साल पहले 4 फ्लाई ओवर के निर्माण को लेकर अनुमति राज्य सरकार से माँगी गई थी, जिनमें से एक में ही प्रशासकीय स्वीकृति मिल सकी है। शास्त्री ब्रिज के ऊपर फ्लाई ओवर, पण्डा की मढ़िया से गढ़ा थाने के उस पार सहित एक अन्य के लिए स्वीकृति नहीं मिली है। कटंगा तिराहे पर फ्लाई ओवर जिस हिस्से में बनना है वहाँ पर नाली निर्माण, विद्युत पोल सहित अन्य बाधाओं को पहले अलग किया जाएगा। इसके लिए स्वीकृत बजट से ही कार्य किया जाना है। लोक निर्माण सेतु के ईई प्रभाकर सिंह परिहार का कहना है कि प्रक्रिया पूरी होने पर इसका निर्माण कार्य जल्द आरंभ किया जाएगा।
ऊपर सड़क होगी 28 फीट की| इस टू-लेन फ्लाई ओवर के ऊपर जो सड़क होगी वह 8.4 मीटर यानी करीब 28 फीट चौड़ी होगी। इससे आवागमन आसान होगा। मौजूदा सड़क में इस दौरान आसानी से यातायात संचालित हो सकता है। यह एक हिस्से का फ्लाई ओवर होगा इसको भविष्य के नजरिए से विकसित किया जाएगा।
फिलहाल यहाँ पर ट्रैफिक की समस्या
इस तिराहे पर भी शहर के अन्य तिराहे और चौराहे के जैसे ही जाम की स्थिति बनती है। गोरखपुर से जो लोग केण्ट की ओर जाते हैं तो वहाँ बाएँ हिस्से में शाम के वक्त जाम लग जाता है। इसी तरह केण्ट के हिस्से से नर्मदा की ओर जाते हैं वे भी जाम में फँसते हैं। यहाँ सिग्नल पर ज्यादातर ट्रैफिक की समस्या से निजात नहीं है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3fIOKET November 28, 2020 at 05:23AM https://ift.tt/1PKwoAf





0 Comments