STOCK MARKET UPDATE

Ticker

6/recent/ticker-posts

मौन व्रत रखकर मोनी बाबाओं ने 12 गांवों में खुशहाली के लिए किया नृत्य

करैरा के आदर्श ग्राम सिरसौद में मोनी बाबाओं की सदस्य टीम ने गांव के कुरयाना बस स्टैंड पर पहुंचकर बुंदेलखंडी नृत्य किया गया। इस दौरान सभी बाबाओं ने मौन धारण कर पूजा अर्चना की और परंपरा के अनुसार नृत्य किया।

इसमें सभी कमेटी के सदस्यों ने 12 गांव में पहुंचकर नाचने गाने का कार्य भी किया गया। कमेटी के संचालक ने बताया कि हमारी टीम राधा - कृष्ण की याद में यह नृत्य करती है इसमें सभी लोग एक भेष भूषा में पैरों से घुंघरू व पीठ से मोर पंख बांधकर वह हाथ में छोटे-छोटे डंडे लेकर ढोलक की धुन पर डांडिया नृत्य करते हैं बाबाओं द्वारा कस्बे में किए गए। नृत्य से लोगों का मन मोह लिया। बाबाओं का कहना था कि भगवान श्री कृष्ण को प्रसन्न करने के लिए यह व्रत किया जाता है। इस नृत्य करने के लिए सभी लोग दिन भर मौन व्रत रखते हैं। इसके अलावा दिल- दिल घोड़ी का नृत्य भी उन्होंने किया, लोगों द्वारा बाबाओं की प्रशंसा की गई। इस मौके पर मौजूद लोगों ने बाबाओं का स्वागत किया।

टीम के सदस्य कोमल सिंह लोधी ने बताया कि हम यह तैयारियां दिवाली से पहले से करते हैं और बिना कुछ बोले 12 गांव में पहुंचकर मौन नृत्य करते हैं। साथ ही ईश्वर से क्षेत्र में खुशहाली मांगते हैं। यह नृत्य करने का क्रम हम 12 सालों से करते आ रहे हैं। इसके बाद इलाहाबाद में स्नान करने के बाद कन्या भोज के साथ व्रत का समापन किया जाता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Moni Babas danced for happiness in 12 villages keeping silence


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Urufme November 16, 2020 at 04:50AM https://ift.tt/1PKwoAf

Post a Comment

0 Comments

Custom Real-Time Chart Widget

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

market stocks NSC