शहर के बैंक एटीएम सैनिटाइज नहीं हाेने के चलते आम लाेग परेशान हैं। लाेगाें की शिकायत है कि एटीएम पर न ताे सैनिटाइजर रखा जा रहा है और न ही एटीएम काे प्रबंधन की ओर से सैनिटाइज किया जा रहा है। मामले काे लेकर लीड बैंक मैनेजर रमेश हिले ने बताया कि एटीएम पर रुपए लाेड करने से लेकर साफ सफाई और सैनिटाइज किए जाने का ठेका कंपनियाें काे दिया जाता है। इसकेे लिए बैंक प्रबंधन जवाबदार नहीं है। कंपनियां अपनी सुविधा से यह काम कराती हैं। इधर आम लाेगाें का कहना है कि एटीएम से तकरीबन शहर के सभी लाेग रुपए निकालते हैं। शहर में शासकीय बैंकाें के एटीएम सहित निजी बैंकाें के एटीएम भी हैं, लेकिन कहीं पर भी सैनिटाइजर नहीं रखा जा रहा है।
साथ ही एटीएम काे सैनिटाइज भी नहीं किया जा रहा है। स्क्रीन टच व मैन्युअल दाेनाें ही एटीएम में लाेगाें काे हाथ लगाना हाेता है। इससे लाेगाें में संक्रमण का खतरा रहता है। नारायण नगर निवासी नीरज पारासर ने कहा कि एटीएम में सैनिटाइजर रखा जाना चाहिए। साथ ही बैंक प्रबंधन काे इसकी माॅनिटरिंग करनी चाहिए। शहर में हर आदमी एटीएम का उपयाेग करता है। ऐसे में संक्रमण का खतरा रहता है। हाउसिंग बाेर्ड निवासी वीके यादव ने बताया कि एटीएम से काेराेना संक्रमण फैलने के आसार हैं। यहां बाहर से आने वाले और सभी तरह के लाेग पहुंचते हैं। शहर में एटीएम कभी भी सैनिटाइज करते नहीं देखे गए हैं। इस ओर ध्यान दिया जाना चाहिए।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3kYN23q October 01, 2020 at 04:58AM https://ift.tt/1PKwoAf
0 Comments