कोविड 19 के अंतर्गत युवा खिलाड़ियों में इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए व्यायाम एवं जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता न्यूयार्ड के रेलवे स्कूल मैदान पर चल रही है। बुधवार को चौथे दिन पहला मैच नेशनल फुटबॉल क्लब ऑक्सीजन-2 और रॉजर्स एंबुलेंस के मध्य खेला गया। पहला मैच रोमांचक रहा। एकतरफा मुकाबले में नेशनल ऑक्सीजन 2 ने रिज़र्स क्लब एंबुलेंस को 5-1 गोल से पराजित कर अगले दौर में प्रवेश किया। मैच के रेफरी दीपक परदेसी लाइनमैन राकेश रैकवार सुदीप चक्रवर्ती ,सोनू ,पवन उस रेट अंकुश थे।
दूसरा मैच रेलवे बॉयज मास्क 11 एवं यंग कोराना वारियर्स के मध्य खेला गया। उतार-चढ़ाव भरे मैच में पहला गोल अमन दास ने किया। दूसरा और तीसरा गोल अक्षत तिवारी ने कर कर टीम को 3-0 से बढ़त दिला दी। क्लब ने अगले दौर में प्रवेश किया। बेस्ट रेफरी पुरस्कार आयोजन समिति ने दीपक परदेसी को दिया गया। विशेष गोल मारने पर आयोजन समिति के अध्यक्ष संतोष शुक्ला ने अक्षत तिवारी को पुरस्कार दिया।
आज के मैच
- गुरुवार 1 अक्टूबर को यंग कोरोना करियर्स एवं ग्रेट इम्यून नेशनल फुटबॉल क्लब के बीच शाम 4 बजे मैच प्रारंभ होगा।
- दूसरा मैच रेलवे बॉयस सैनिटाइजर एवं कोरोना फाइटर के मध्य शाम 5 बजे प्रारंभ होगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3cJsFV0 October 01, 2020 at 04:55AM https://ift.tt/1PKwoAf
0 Comments