पिछले चार माह से इधर-उधर बैठकर बच्चों के मामलों की सुनवाई कर रही बाल कल्याण समिति को जगह मिल गई है। अब समिति जवाहर भवन स्थित महिला एवं बाल विकास विभाग के संभागीय कार्यालय की बिल्डिंग में मामलों की सुनवाई करेंगी। विभाग ने समिति को तीन कमरे अलाॅट कर दिए है। पहले समिति बालिका गृह में बैठकर सुनवाई करती थी। फिर समिति को सामान्य प्रशासन विभाग ने जवाहर भवन में तीन कमरे उपलब्ध कराए हैं। जल्दी ही समिति यहां सुनवाई करेंगी।
बाल कल्याण समिति के पूर्व अध्यक्ष महेश सक्सेना का कहना है कि समिति की बेंच को न्यायिक शक्तियां प्राप्त है। इसका एक खास प्रोटोकाल होता है। बच्चे सुनवाई के दौरान न भागे, इसके लिए पुख्ता इंतजाम करना होंगे। वहीं, बाल कल्याण समिति के सदस्य राजीव जैन ने बताया कि सामान्य प्रशासन विभाग के आदेश के बाद तीन कमरे जवाहर भवन में अलॉट किए गए है। अब बच्चों की सुनवाई बालिका गृह की जगह जवाहर बाल भवन परिसर स्थित महिला एवं बाल विकास संभागीय कार्यालय में होगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/37j2mo1 October 20, 2020 at 05:12AM https://ift.tt/1PKwoAf
0 Comments