मुहाला गांव के कड़ाईपानी फलिया में रविवार रात अज्ञात व्यक्ति ने कुल्हाड़ी से हमला कर झोपड़ी में सो रहे युवक की हत्या कर दी। आरोपी ने मृतक के चेहरे, सीने व प्राइवेट पार्ट पर वार किए। सूचना मिलने पर ग्रामीण थाना पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पीएम के लिए सिविल अस्पताल भेजा गया। पुलिस अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या का केस दर्जकर मामले की जांच कर रही है।
ग्रामीण थाना पुलिस के अनुसार मुहाला निवासी थानसिंह (30) पिता बुधा भिलाला रविवार को कड़ाईपानी फलिया स्थित उसके खेत गया था। रात में खेत में बनी झोपड़ी गया था। किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसके चेहरे, सीने व प्राइवेट पार्ट पर धारदार हथियार से हमला कर उसकी हत्या कर दी। घटना का पता सोमवार सुबह लगा। खेत में बनी झोपड़ी में उसका शव मिला।
पुलिस के अनुसार मृतक थानसिंह की मां जब उसे देखने गई तो खेत में बनी झोपड़ी में उसका शव लहूलुहान अवस्था में देखा। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। दोपहर बाद ग्रामीण थाना टीआई बीआर वर्मा व एफएसएल टीम घटनास्थल पर पहुंची। शव के पास से कोई हथियार नहीं मिला।
पत्नी ने जताया एक व्यक्ति पर संदेह
पुलिस के अनुसार रविवार रात को सोते समय अज्ञात व्यक्ति ने धारदार हथियार से हमला कर उसकी हत्या की होगी। शव को पीएम के लिए सिविल अस्पताल भेजा गया। मर्ग कायम कर अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 302 का केस दर्ज किया है। घटना के बाद मृतक युवक की पत्नी ने किसी व्यक्ति पर शंका जाहिर की है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2TaTEzK October 20, 2020 at 05:11AM https://ift.tt/1PKwoAf
0 Comments