दूरस्थ गांवों में बसे फलियों में पक्की सड़क, पुल-पुलिया नहीं बनने से लेागों को अब भी आवाजाही में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पाटी जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत डोंगरगांव के अंबा फलिया का एक मामला सामने आया है। फलिए में वर्ष 2017-18 में 9 लाख 32 हजार रुपए से सिंगल पाइप पुलिया का निर्माण स्वीकृत हुआ था। लेकिन अभी तक पुलिया नहीं बनी है।
जबकि कागजों पर पुलिया का निर्माण पूरा दर्शाई गई है। जबकि जमीनी हकीकत कुछ ओर ही है। लोगों ने बताया अफसरों ने कागजों पर पुलिया का निर्माण होना बताया बताकर 9 लाख 21 हजार रुपए निकाल लिए हैं। लेकिन अभी तक पुलिया नहीं बनी है। लोगों ने सरपंच, सचिव व इंजीनियर पर लाखों रुपए का गबन करने का आरोप लगाया है।
ग्रामीण अंतरसिंह डावर ने बताया इसको लेकर जब हमने सरपंच व सचिव से चर्चा की, तो उन्होंने बताया कि इस पुलिया का निर्माण ऊपरी फलिया में किया गया है। लेकिन हकीकत यह है कि ऊपरी फलिया में भी पुलिया स्वीकृत हुई थी। वहां पुलिया बनाई गई है। अंबा फलिया में अलग से पुलिया बनना है। पोर्टल पर भी अंबा फलिया में सिंगल पाइप पुलिया स्वीकृत दर्शाया है, जिसका निर्माण पूरा होना बताकर लागत राशि 9 लाख 21 हजार रुपए भी निकाल लिए हैं।
सीएम हेल्पलाइन में भी शिकायत दर्ज की थी। लेकिन ऊपरी फलिया में पुलिया निर्माण बताकर सरपंच व सचिव ने सीएम हेल्प लाइन पर शिकायत बंद करवा दी। उन्होंने बताया 2017 में वित्तीय अधिकार तत्कालीन सचिव सुखदेव मालवीया के पास था। सचिव सुखदेव मालवीया और सरपंच रेशमाबाई पति अमरसिंह की मिलीभगत कर पुलिया निर्माण की राशि में गबन का आरोप लगाया है।
उन्होंने मामले की जांच करवाकर पुलिया का निर्माण कराने की मांग की है। शिकायतकर्ता सोनारिया वेस्ता जमरे ने बताया अंबा फलिया व ऊपरी फलिया में अलग-अलग जगह पुलिया निर्माण स्वीकृत हुई थी। ऊपरी फलिया में पुलिया का निर्माण हो चुका है। जबकि अंबा फलिया में नही हुआ। पुलिया का स्थान परिवर्तन किया गया हो, तो ऊपरी फलिया में 2 पुलिया बनना थी।
सब इंजीनियर से बुलाई है रिपोर्ट
पुलिया निर्माण को लेकर मेरे पास शिकायत आई थी। जांच के लिए क्लस्टर प्रभारी व सब इंजीनियर से रिपोर्ट मांगी है। सरपंच, सचिव ने बताया था कि पुलिया का स्थान अंबा फलिया से परिवर्तित कर ऊपरी फलिया में निर्माण कराया गया। हकीकत की जांच की जा रही है। जांच में किसी भी तरह का भ्रष्टाचार सामने आया, तो तत्कालीन सचिव व सरपंच के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
-अभिषेक त्रिवेदी, सीईओ जनपद पंचायत पाटी
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3ofj4Ld October 20, 2020 at 05:14AM https://ift.tt/1PKwoAf
0 Comments