दशहरे पर शस्त्र पूजा में पुलिस के हथियार ही नहीं चले। हवाई फायर की परंपरा निभाने के लिए पहले आईजी योगेश देशमुख ने राइफल संभाली, पहली बार तो फायर हो गया, लेकिन दूसरी बार लोड करने पर गोली अटक गई। कई बार कोशिश के बाद भी फायर नहीं हो पाया।
डीआईजी हरिनारायणाचारी मिश्र की राइफल भी नहीं चली। उन्होंने राइफल बदली, लेकिन वह भी अटक गई। एसपी महेशचंद्र जैन का पहला फायर सही रहा, लेकिन दूसरी बार में उनकी राइफल भी नहीं चली।
आकस्मिक जरूरतों में काम आती हैं ये राइफल : पुलिस के शस्त्रागार में रखीं ये राइफल आकस्मिक स्थिति में काम आती हैं। सवाल यही है कि जब पूजा में ये राइफल नहीं चल पा रही हैं तो फिर जरूरत के समय इन पर कितना भरोसा किया जा सकता है। आरआई जय सिंह तोमर के मुताबिक एसएलआर राइफल कई बार फायर के बाद गैस के कारण अटक जाती है इसलिए थोड़ा समय लगा। राइफल में कोई समस्या नहीं थी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2HAp7ZK October 27, 2020 at 05:09AM https://ift.tt/1PKwoAf
0 Comments