बांग्लादेशी लड़कियों को गैरकानूनी ढंग से लाने वाले गिरोह से जुड़े आरोपी प्रमोद बाबा और उसकी महिला साथी ज्योति ने कई राज उगले हैं। उन्होंने बताया कि कद-काठी के अनुसार लड़कियों को तीन हजार से लेकर 25 हजार तक में खरीदा जाता था। सेक्स रैकेट की ट्रेनिंग देने के लिए पहले उन्हें गुजरात और मुंबई भेजा जाता था।
थाना प्रभारी तहजीब काजी ने बताया कि आरोपी ज्योति लड़कियों को खरीदती थीं। प्रमोद बाबा उनके लिए ग्राहक लाने का काम करता था। लड़कियों को अफीम, ब्राउन शुगर या चरस का नशा देकर एक दिन में करीब 10 ग्राहकों को अटेंड करने के लिए कहा जाता था। तीन हजार के बदले 30 हजार रुपए कमाने के बाद ये किसी दूसरे एजेंट को सौंप देते थे। 25 हजार रुपए वाली युवती को ढाई लाख रुपए कमाने का लक्ष्य दिया जाता था। लक्ष्य पूरा होने के बाद ही आरोपी लड़कियों को अच्छा खाना, कॉस्मेटिक, अच्छे कपड़े देते थे।
हवालात में आते ही ज्योति की तबीयत बिगड़ी, बैरक में रखा
पुलिस के गिरफ्त में आते ही आरोपी ज्योति की तबीयत बिगड़ गई। उसे देर रात महिला थाने की बैरक में रखा गया। उसे शुगर की परेशानी बताई जा रही है। पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है। वहीं आरोपी प्रमोद बाबा का कोर्ट ने तीन दिन का रिमांड दिया है।
एजेंट प्रमोद बाबा की संपत्तियों की भी जांच पुलिस खंगाल रही सूरत और मुंबई की लिंक
बांग्लादेशी लड़कियों को गैरकानूनी ढंग से बॉर्डर पार करवा कर भारत लाने वाले गिरोह से जुड़े आरोपी प्रमोद बाबा ने शहर के कई सेक्स रैकेट के अड्डों व संचालकों की जानकारी विजय नगर पुलिस को दी है। प्रमोद का द्वारकापुरी में घर है। पुलिस अब इसकी संपत्ति की भी जांच कर रही है। थाना प्रभारी तहजीब काजी ने बताया कि आरोपी प्रमोद बाबा से एरोड्रम से लेकर विजय नगर तक कई अड्डों की जानकारी मिली है। टीमें इसके बताए सुराग का तस्दीक कर रही हैं।
गिरोह का भंडाफोड़ होते ही रैकेट से जुड़े कई लोग फोन नंबर व सिम बंद कर शहर से भाग गए हैं। प्रमोद की कॉल डिटेल के अलावा उसकी वैध-अवैध संपत्तियों की भी जांच की जा रही है। वहीं इस गिरोह की मुंबई और सूरत की लिंक भी खंगाली जा रही है। टीआई का कहना है कि मामले में अभी और भी आरोपी और एजेंट सामने आ सकते हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/35AuVuB October 27, 2020 at 05:09AM https://ift.tt/1PKwoAf
0 Comments