जिले के ग्रामीण क्षेत्र में खरीफ फसल आने के बाद वहां के किसान गांव में स्थित शासकीय भवनों की छतों काे खलिहान के रूप में उपयोग करते हैं। लेकिन आब गांव के सरपंच ही पंचायत के भवनों को खलिहान बनने लगे हैं। गौरिहार जनपद में प्रकाश बम्हौरी पंचायत के सरपंच राजीव गांधी सेवा केंद्र में अपनी तिल की फसल को परिसर में रखकर खलिहान के रूप से इस्तेमाल कर रहे हैं। यदि गांव के सरपंच ही शासकीय भवनों का दुरुपयोग करेंगे तो ग्रामीणाें पर इसका क्या असर हाेगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34mzsQG October 03, 2020 at 05:01AM https://ift.tt/1PKwoAf
0 Comments