हनी ट्रैप का खुलासा करने वाले नगर निगम के इंजीनियर हरभजन सिंह ने डीआईजी व कोर्ट के समक्ष एक आवेदन पेश किया है। इसमें कहा है कि मुझ पर ज्यादती का आरोप लगाने वाली महिला आरोपी समझौते के लिए दबाव बना रही है। इनकार करने पर ज्यादती के केस में फंसाने की धमकी दे रही है। ज्यादती के आरोप पूरी तरह गलत हैं, बल्कि ये महिलाएं जब ब्लैकमेल कर रही थीं, तब मैंने इनके खिलाफ पुलिस में आवेदन किया था। पिछले दिनों एक महिला आरोपी ने जेलर के जरिए डीआईजी और कलेक्टर को पत्र भिजवाया था। हरभजन ने अपने आवेदन में यह भी कहा है कि मेरी शिकायत के बाद ही आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। फिर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
एसआईटी ने जांच के बाद चालान भी पेश कर दिया है। इसमें कहीं भी मेरे द्वारा किसी से ज्यादती किए जाने का उल्लेख नहीं है। उलटा महिलाओं के द्वारा वीडियो, ऑडियो के जरिए ब्लैकमेल किए जाने की बातें लिखी गई हैं। एफआईआर के बाद आरोपियों के परिजन गुमनाम पत्र, मोबाइल से केस वापस लेने का दबाव बना रहे हैं। सिंह ने यह भी मांग की है कि समझौता नहीं करने पर जान का खतरा भी बना हुआ है। लिहाजा सुरक्षा प्रदान की जाना चाहिए।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3obij5E October 22, 2020 at 05:26AM https://ift.tt/1PKwoAf
0 Comments