(दीपेश शर्मा) मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट के लिए लाखों रुपए महीने की फीस लेने वाले जनरल कंसल्टेंट के एक्सपर्ट ने 127 ड्राइंग व डिजाइन अटका रखी है। उन्होंने अब तक सॉइल टेस्टिंग रिपोर्ट को भी मंजूर नहीं किया है। ऐसे में अफसर भले ही मेट्रो का काम जल्द शुरू करने का दावा कर रहे हों, पर हकीकत ये है कि निर्माण कंपनी दिलीप बिल्डकॉन ने साफ कह दिया है कि निकट भविष्य में भी काम शुरू नहीं होगा। उनका कहना है कि जब तक ड्राइंग, डिजाइन मंजूर नहीं होती, काम नहीं कर सकते। जनरल कंसल्टेंट ने सिर्फ इन्हें ही नहीं, जिस सॉइल टेस्टिंग रिपोर्ट को हमने दिसंबर-19 में भेजा था, उसकी भी स्वीकृति नहीं दी है।
यह पहले चरण के 55.27 किमी रूट की सॉइल टेस्टिंग रिपोर्ट थी। दिलीप बिल्डकॉन के प्रतिनिधियों ने बताया कि इस रिपोर्ट को मंजूरी मिलती तो पिलर का काम शुरू करते। इसके पेंडिंग रहने से एक भी पिलर खड़ा नहीं हो सका, जबकि भोपाल में 90 पिलर के साथ दो गर्डर भी लॉन्च की जा चुकी है। साफ है कि कंसल्टेंट और निर्माता कंपनी के बीच विवाद अब भी नहीं सुलझा है। भास्कर ने ही इस बात का खुलासा किया था, जबकि अफसर काम शुरू करने की नई-नई तारीखें घोषित किए जा रहे थे।
तारीख पर तारीख: काम कब शुरू होगा, तय नहीं
- 2 सितंबर मेट्रो प्रोजेक्ट की एएमडी प्रतिभा पाल ने एमपीएमआरसीएल के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर 9 सितंबर से काम शुरू करने का दावा किया, पर काम शुरू नहीं हो सका।
- इसके बाद कहा गया कि 15 सितंबर को काम शुरू होगा। हालांकि यथास्थिति बनी रही।
- 18 सितंबर को निगमायुक्त ने फिर कहा कि दिलीप बिल्डकॉन ने टीम मोबलाइज करने के लिए 45 दिन का समय मांगा है, जो 2 नवंबर को पूरा हो रहा है।
- 45 दिन के टारगेट में कुछ ही समय बचा है, पर जिस कंपनी को मटेरियल, लेबर लाना है, वह काम शुरू करने से इनकार कर रही।
कंसल्टेंट क्लियर करेगा डिजाइन
ये 127 ड्राइंग-डिजाइन मेट्रो के बेसिक काम की है। इसमें ज्यादातर पिलर, गर्डर, स्लैब से जुड़ी हैं। कंसल्टेंट इसे क्लियर करेगा, उसके बाद तय होगा कि कितने पिलर कहां-कहां बनेंगे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3kkJVmA October 22, 2020 at 05:26AM https://ift.tt/1PKwoAf
0 Comments