पिस्टल दिखाकर पान, गुटका-पाउच के थोक व्यापारी के साथ लूट का प्रयास करने वाले गिरफ्तार आरोपी को पुलिस ने बुधवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे दो दिन तक रिमांड पर रखने के निर्देश दिए। रिमांड अवधि में फरार उससे साथियों व अन्य जानकारी पुलिस द्वारा निकाली जाएगी।
हाट की चौकी निवासी राजकुमार पिता कीमतलाल केलवानी के साथ हुए लूट के प्रयास में गिरफ्तार हुए आरोपी समद पिता जावेदलाला निवासी जूना मोहल्ला खाचरौद को कोर्ट में पेश किया। पुलिस ने उसके साथियों व अन्य जानकारी हासिल करने के लिए कोर्ट से रिमांड देने के लिए निवेदन किया। इस पर आरोपी समद को 23 जून तक रिमांड पर रखने के निर्देश दिए। आरोपी समद ने अपने साथी बुरहान निवासी उन्हेंल, तनिष्क मूणत निवासी खाचरौद के साथ नाहरपुरा स्थित मसजिद के सामने गली में पान, गुटका-पाउच की थोक दुकान पर मंगलवार दोपहर को पहुंचे। वे दुकान संचालक राजकुमार केलवानी के साथ लूट करने की नीयत से पहुंचे थे। आरोपी समद पिस्टल लेकर अंदर पहुंचा जबकि उसके दोनों साथी बाहर खड़े हुए थे। राजकुमार पर पिस्टल अड़ा कर रुपए मांगने पर राजकुमार ने समद पकड़ कर शोर मचाया तो उसके साथी मौके से भाग गए।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3dQNRcb October 22, 2020 at 05:32AM https://ift.tt/1PKwoAf
0 Comments