मनुआभान टेकरी पर वन भूमि पर कब्जा करके बने मकान और दुकान बन गए थे और यहां गुमठियां भी तन गईं थीं। बुधवार को प्रशासनिक अमले ने वहां पहुंच कर 4000 वर्ग फीट जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त कराया। जमीन की कीमत सवा करोड़ रुपए बताई जाती है।
मनुआभान की टेकरी पर पौधरोपण की तैयारियां चल रहीं हैं। उद्यानिकी विभाग यहां आउटलेट भी खोलने जा रहा है। विभाग की पीएस कल्पना श्रीवास्तव इसकी तैयारियों का जायजा लेने वहां गईं थीं। उन्होंने वहां अतिक्रमण को देखा। सूचना मिलने पर एसडीएम मनोज उपाध्याय, निगम के अतिक्रमण अधिकारी कमर साकिब मौके पर पहुंचे और 2000 वर्ग फीट पर बने मकान और दुकान तोड़ने के साथ गुमठियां जब्त कीं।
बाणगंगा के रहवासियों को सताई मकानों की फिक्र
स्मार्ट सिटी कंपनी द्वारा टीटी नगर दशहरा मैदान में चल रहे डेवलपमेंट के लिए कस्तूरबा स्कूल की बाउंड्री वॉल तोड़ने से बाणगंगा के रहवासियों को अपने मकानों की चिंता सताने लगी। जिस जगह पर यह बाउंड्रीवॉल तोड़ने का काम चल रहा है, पास में ही बाणगंगा के मकान लगे हुए हैं। हालांकि स्मार्ट सिटी कंपनी के चीफ इंजीनियर ओपी भारद्वाज का कहना है कि बाणगंगा क्षेत्र में स्मार्ट सिटी का कोई प्रोजेक्ट नहीं है। यहां कोई फ्लाईओवर प्रस्तावित नहीं है। हम केवल पूर्व से आवंटित 342 एकड़ जमीन पर ही काम कर रहे हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2HpPcea October 22, 2020 at 05:30AM https://ift.tt/1PKwoAf
0 Comments