सामाजिक न्याय विभाग द्वारा संचालित श्री दादाजी वृद्धाश्रम रामनगर द्वारा अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम किए। सुबह 10.30 बजे भजन एवं कैरम प्रतियोगिता वरिष्ठजनों के बीच की गई। इसके उपरांत 11.30 बजे से जिला चिकित्सालय के सीएमएचओ डॉ. डीएस चौहान, सिविल सर्जन डॉ ओपी जुगतावत के नेतृत्व में स्वास्थ्य परीक्षण किया। आरएमओ डॉ. शक्ति सिंग राठौर, मनोचिकित्सक डॉ संजय इंगला, मीडिया प्रभारी लीला मांडले एवं स्टाफ नर्स की टीम द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया। सभी बुजुर्गों को स्वास्थ्य विभाग की ओर से छड़ी भेंट कर सभी का सम्मान किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एडीजे बीएल प्रजापति एवं जिला विधिक सहायता अधिकारी चंद्रेश मंडलोई ने बुज़ुर्गों को वृद्धजनों के अधिकारों एवं भरण पोषण अधिनियम के बारे में विस्तार से जानकारी दी। सभी बुजुर्गों को जिला स्वास्थ्य विभाग, विधिक सेवा प्राधिकरण एवं श्री दादाजी वृद्धाश्रम ने शाल, श्रीफल, वस्त्र, माल्यार्पण कर सम्मानित किया। इस अवसर पर संस्था की संचालक अनिता सिंह चौहान ने बताया कि प्रतिवर्ष अंतरराष्ट्रीय वृद्ध जन दिवस एवम शतायु सम्मान वृहद स्तर पर मनाया जाता है। किन्तु कोविड 19 के कारण कार्यक्रम वृद्धाश्रम के प्रांगण में ही किया। इस अवसर पर अखिल भारतीय छत्रिय महासभा की अध्यक्ष गंगोत्री तंवर एवं राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षिका कमला रावत का भी सम्मान किया। नंदनी अत्रे, प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर डॉ. ज्ञानेश्वर अत्रे, काउंसलर राहुल राठवे,
संदीप बोरियाले, संजय महाजन सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2GkRgDL October 02, 2020 at 05:03AM https://ift.tt/1PKwoAf
0 Comments