सोमनाथ से जबलपुर के बीच दो जोड़ी विशेष गाड़ियां चलाई जाएंगी। मंडल रेल प्रवक्ता ने बताया यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए गाड़ी संख्या 01463/01464 सोमनाथ-जबलपुर स्पेशल ट्रेन 4 अक्टूबर से सोमनाथ से चलेगी और ट्रेन नंबर 01465/01466 सोमनाथ जबलपुर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल 5 अक्टूबर से सोमनाथ से चलेगी।
ट्रेन नंबर 01463/01464 सोमनाथ - जबलपुर स्पेशल ट्रेन नं 01463 सोमनाथ-जबलपुर स्पेशल ट्रेन 4 अक्टूबर से हर मंगलवार, बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार और रविवार को सोमनाथ से सुबह 9.30 बजे निकलकर नागदा रात 2.32/2.35 बजे, उज्जैन रात 3.40/3.50, शुजालपुर सुबह 5.55/5.57 बजे होकर अगले दिन दोपहर 2.20 बजे जबलपुर पहुंचेगी।
ट्रेन नंबर 01464 जबलपुर - सोमनाथ स्पेशल ट्रेन 3 अक्टूबर से हर मंगलवार, बुधवार, गुरुवार, शनिवार और रविवार को जबलपुर से सुबह 11.40 बजे निकलकर रतलाम मंडल के शुजालपुर रात 8.17/8.19 बजे उज्जैन 10.45/10.55 , नागदा रात 11.50/11.55 बजे गाड़ी चलने के दूसरे दिन, दाहोद रात 2.48/2.50 बजे होकर अगले दिन शाम 5.45 बजे सोमनाथ पहुंचेगी। यह ट्रेन रतलाम, नागदा, उज्जैन, शुजालपुर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी। ट्रेन नंबर 01463 सोमनाथ - जबलपुर स्पेशल ट्रेन मदनमहल स्टेशन पर भी रुकेगी। ट्रेन नंबर 01465/01466 सोमनाथ - जबलपुर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल- ट्रेन नंबर 01465 सोमनाथ - जबलपुर द्वि- साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 5 अक्टूबर से प्रत्येक सोमवार और शनिवार को सुबह 9.30 बजे सोमनाथ से चलकर गाड़ी चलने के दूसरे दिन नागदा रात 2.32/2.35 बजे और उज्जैन रात 3.40/3.50 बजे होकर अगले दिन शाम 5.20 बजे जबलपुर पहुंचेगी।
इसी तरह ट्रेन नम्बर 01466 जबलपुर - सोमनाथ द्वि-साप्ताहिक स्पेशल 2 अक्टूबर से जबलपुर से प्रत्येक सोमवार और शुक्रवार को सुबह 10 बजे निकलकर उज्जैन रात 10.45/10.55), नागदा रात 11.50/11.55 और रतलाम रात 1.05/1.15 बजे गाड़ी चलने के दूसरे दिन होकर अगले दिन शाम 5.45 बजे सोमनाथ पहुंचेगी। यह ट्रेन रतलाम, नागदा, उज्जैन, शुजालपुर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी। ट्रेन नंबर 01463 सोमनाथ - जबलपुर स्पेशल ट्रेन मदनमहल स्टेशन पर भी रुकेगी। ट्रेन नंबर 01463 और 01465 की बुकिंग 2 अक्टूबर से निर्धारित पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी। उपरोक्त दोनों ट्रेनें पूरी तरह से आरक्षित ट्रेनों के रूप में चलेंगी।
झांसी, ग्वालियर, भिंड व कानपुर के लिए चलेगी चार जोड़ी स्पेशल ट्रेन
झांसी, ग्वालियर, भिंड और कानपुर सेंट्रल जाने की प्लानिंग बना रहे हैं तो आपके लिए राहत की बात है कि रेलवे ने चार जोड़ी स्पेशल गाड़ियों के संचालन का निर्णय लिया है। रतलाम मंडल के विभिन्न स्टेशनों से होकर झांसी-बांद्रा टर्मिनस-झांसी सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन, ग्वालियर रतलाम ग्वालियर स्पेशल एक्सप्रेस, भिंड-रतलाम भिंड स्पेशल एक्सप्रेस और कानपुर सेंट्रल बांद्रा टर्मिनस कानपुर सेंट्रल सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। मंडल रेल प्रवक्ता ने बताया गाड़ी संख्या 01103/01104 झांसी बांद्रा टर्मिनस झांसी स्पेशल, गाड़ी संख्या 01126/01125 ग्वालियर रतलाम ग्वालियर स्पेशल, गाड़ी संख्या 02126/02125 भिंड रतलाम भिंड स्पेशल ट्रेन और गाड़ी संख्या 02243/02244 कानपुर सेंट्रल बांद्रा टर्मिनस कानपुर सेंट्रल स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3d0wXYt October 02, 2020 at 05:01AM https://ift.tt/1PKwoAf
0 Comments