STOCK MARKET UPDATE

Ticker

6/recent/ticker-posts

बंडा में समिति प्रबंधक की प्रताड़ना के चलते महिला ने जान दी, शव रखकर चक्काजाम, ट्रैक्टर खरीदने के बाद हुआ था विवाद

गाैरझामर में महिला काे बंधक बनाकर पीटने और उसकी बच्ची से छेड़खानी जैसे जघन्य अपराध के मामले में जिम्मेदार थाना प्रभारी पर काेई कार्रवाई न हाेने के बाद पुलिस अधिकारी अब महिला की शिकायताें काे भी अनसुना करने लगे हैं। ताजा मामला बंडा थाने की बरा चाैकी का है। यहां एक समिति प्रबंधक से प्रताड़ित महिला बंडा एसडीओपी से लेकर थाना व चाैकी प्रभारी तक के चक्कर काटती रही पर उसे न्याय नहीं मिला। अंतत: उसने शुक्रवार काे जहर खाकर जान दे दी।


हालांकि परिजन इसे हत्या का मामला बता रहे हैं। मृतका के बेटे का आराेप है कि उसकी मां काे जहर देकर मारा गया है। महिला की माैत के बाद परिजन व गांव के लाेगाें ने बंडा के मुख्य मार्ग पर शव रखकर चक्काजाम कर दिया। शाम 6.30 बजे से रात 9.30 बजे तक जाम रहा। पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। पुलिस अधीक्षक अतुल सिंह ने माैके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली।
जानकारी के अनुसार बरा निवासी 40 वर्षीय दुर्गेश राजपूत के पति भगवान सिंह का ट्रैक्टर चोरी हुआ था। चोरी गया ट्रैक्टर बरा समिति प्रबंधक रामरतन मिश्रा द्वारा अपने घर में रखा मिला था। जिसे पुलिस ने तलाश कर जब्त कर लिया था और इस मामले को लेकर पीड़ित महिला बरा समिति प्रबंधक पर एफआईआर करने की मांग काे लेकर एसडीओपी उमराव से मिली थी।

इसके बाद समिति प्रबंधक उसे लगातार धमकी दे रहा था। महिला ने इसकी शिकायत भी पुलिस अधिकारी से की, लेकिन उसे न्याय नहीं मिला। पिछले दाे दिनाें से मृतका के परिजन बंडा-सागर के चक्कर लगा रहे थे। सुनवाई न हाेने से परेशान महिला ने शुक्रवार काे जहर खा लिया। परिजन महिला को प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाए, जहां उपचार के दौरान महिला श्रीमती राजपूत की मौत हो गई। मौत के बाद महिला के परिजनों ने शव सड़क पर रखकर चक्काजाम कर दिया। बंडा के कांग्रेस विधायक तरवर सिंह लोधी और तहसीलदार माैके पर पहुंचे। इस मामले में दाेषी पुलिस अधिकारियाें काे निलंबित करने की मांग की। वहीं एसपी सिंह ने बंडा थाना प्रभारी प्रशांत सेन काे इस मामले में महिला के परिजन के बयान के आधार पर केस दर्ज करने काे कहा। पुलिस अधिकारियाें के आश्वासन के बाद जाम समाप्त हुआ। इस मामले में थाना प्रभारी प्रशांत सेन को एसपी ने हटा दिया है।


रामरतन ने मेरी मां काे जहर पिलाया था
मृतका के पुत्र का आराेप है कि रामरतन मिश्रा हमारे घर आया था और मां को जहर पिला दिया। जब तक कि हम कुछ समझ पाते उसके पहले रामरतन भाग गया। हम लोग तुरंत ही अपनी मां को बंडा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए, लेकिन देरी हो जाने के कारण मेरी मां की मौत हो गई। बंडा थाना प्रभारी सेन का कहना है कि दाेनाें पक्ष के लाेगाें ने पार्टनरशि में ट्रैक्टर खरीदा था। महिला के परिजन ट्रैक्टर चाेरी की झूठी रिपाेर्ट लिखाना चाह रहे थे। इस मामले में जांच कराई जा रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Due to the harassment of the committee manager in Banda, the woman gave up her life, kept the corpse in check, there was a dispute after buying the tractor


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2IeLgNE October 10, 2020 at 06:48AM https://ift.tt/1PKwoAf

Post a Comment

0 Comments

Custom Real-Time Chart Widget

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

market stocks NSC