STOCK MARKET UPDATE

Ticker

6/recent/ticker-posts

नेशनल हाईवे पर कई जगह हुए गड्ढे, सुधार नहीं हाेने से वाहन चालकाें काे हो रही परेशानी...टिमरन नदी पुल सहित अन्य जगह हाईवे हुआ बदहाल, परेशानी बढ़ी

इंदाैर-बैतूल नेशनल हाईवे स्थित शहर की टिमरन नदी के पुल पर गड्ढे हाे गए हैं। बारिश और वाहनाें के दबाव के कारण डामर उखड़ गया है। गड्ढाें से आए दिन दुर्घटनाएं हाे रही हैं। मरम्मत नहीं हाेने से वाहनाें काे नुकसान हाे रहा है। ग्रामीण नवीन रात्रे ने कहा कि पुल और सड़क के जाेड़ पर गड्ढे में वाहन गिर रहे हैं। तेज रफ्तार वाहनाें काे नुकसान उठाना पड़ रहा है।

पुल पर वाहन क्रास करने के दाैरान सबसे अधिक परेशानी हाेती है। कई बार गड्ढाें से बचने के चक्कर में वाहन आपस में टकरा भी रहे हैं। समय रहते गड्ढाें काे नहीं सुधारा गया ताे बड़ा हादसा भी हाे सकता है। हाईवे हाेकर सरकारी काॅलेज जाना पड़ता है। इसी के साथ बड़ी संख्या में गांव जुड़े हैं। हाईवे खराब हाेने से विद्यार्थियों और ग्रामीणाें काे भी परेशानी हाे रही है। टिमरनी विकासखंड के सोडलपुर, रहटगांव, टेमागांव सहित अन्य गांवाें के ग्रामीण प्रतिदिन हाईवे से आना- जाना कर रहे हैं।

एसडीएम एमके बमनाहा का कहना है हाईवे काे लेकर एमपीआरडीसी काे पत्र लिखा है। साथ ही कमिश्नर काे भी पत्र भेजा है। जल्द हाईवे पर सुधार हाेगा।

नगरीय सीमा में भी हाईवे की हालात हुई खराब

नगरीय सीमा में एसडीओपी कार्यालय के पास भी हाईवे की हालत खराब है। कार्यालय के पास नाले पर पुलिया बनी है। इसके पास भी हाईवे क्षतिग्रस्त हाे गया है। क्षतिग्रस्त मार्ग से कुछ ही दूरी पर तहसील कार्यालय सहित अन्य शासकीय विभागों के कार्यालय भी हैं। राेजाना सैकड़ाें लाेग बदहाल हाईवे से आना- जाना कर रहे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
टिमरनी। हाईवे पर इस तरह हाे गए गड्ढे।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/33JB6g0 October 09, 2020 at 06:28AM https://ift.tt/1PKwoAf

Post a Comment

0 Comments

Custom Real-Time Chart Widget

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

market stocks NSC