खरगोन अब तेजी से स्वस्थ होने की ओर बढ़ रहा है। बीते 9 दिन में सक्रिय मरीज 198 से 63% तक घटकर 125 पर आ गए। आंकड़ा पिछले तीन माह में पहली बार 100 के आसपास है। इसके पहले 16 जुलाई को 100 से ज्यादा सक्रिय मरीज थे। पिछले 29 सितंबर को 480 स्थिर मरीज थे। उसके बाद से लगातार सक्रिय मरीजों की संख्या में कमी आ रही है। पिछले एक सप्ताह में 7 में से 5 दिन इकाई अंक में संक्रमितों की संख्या सिमट गई।
अक्टूबर के 25 दिन में 15 लोगों की मौत की खबर जरूर आई है, लेकिन स्वास्थ्य प्रशासन का दावा है कि 80 प्रतिशत से ज्यादा मृतक बुजुर्ग व अन्य गंभीर बीमारियों से पीड़ित थे। अब लगातार गंभीर मरीजों की संख्या में कमी आ रही है। अब चिंता इस बात की है कि आगामी दीपावली को देखते हुए बाजार में भीड़ बढ़ेगी। ठंड भी बढ़ेगी। ऐसे हालातों में संक्रमण न बढ़ें। इसके लिए जब तक वैक्सीन नहीं मास्क ही वैक्सीन। विश्व स्वास्थ्य संगठन पहले ही 16 डिग्री से कम तापमान की स्थिति में मरीज बढ़ने की आशंका जता चुका है। जिले में अब तक कुल 3816 केस आ चुके हैं। इनमें 3631 स्वस्थ हो चुके हैं। अब तक 60 मौतें हो चुकी हैं।
दुर्भाग्य... 95 प्रतशत मरीज डिस्चार्ज, फिर भी नहीं मिला वेंटिलेटर
जिला अस्पताल में गंभीर मरीजों के स्थानीय स्तर पर बेहतर इलाज के लिए वेंटिलेटर की व्यवस्था सात माह के कोरोना काल के बाद भी नहीं हो पाई। यहां आईसीयू में व्यवस्थाएं पूरी तरह से तैयार नहीं हुई। प्रदेश के टॉप-5 शहरों में शामिल खरगोन के लिए आईसीयू की बेहद जरूरत रही है। इस पीरियड में संक्रमित 3816 में से 3631 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो गए। यह 95 प्रतिशत से ज्यादा है। अभी तक 57 हजार सेंपल लेकर जांच कराई जा चुकी है।
इस माह ऐसे बढ़े जीत की तरफ
तारीख डिस्चार्ज पॉजिटिव सक्रिय
17 28 30 198
18 21 12 188
19 13 09 184
20 11 06 178
21 26 11 163
22 30 07 139
23 36 13 116
24 16 08 108
21 नए रोगी मिले
कोरोना के 21 मरीज मिले हैं। 4 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं। कुल जिले में 3816 मरीज हो गए। इनमें 3631 डिस्चार्ज हो चुके। 60 की मृत्यु, 125 मरीजों की हालत स्थिर है। 495 सैंपलों की निगेटिव रिपोर्ट आई। 598 सेंपल जांच के लिए भेजे हैं। जिले में कुल 96 कंटेनमेंट एरिया घोषित है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34rGIvL October 26, 2020 at 05:21AM https://ift.tt/1PKwoAf
0 Comments