किसी भी चौराहे पर महापुरुषों की प्रतिमा स्थापित करने के बाद उनका नामकरण उन्हीं के नाम से किया जाता है, लेकिन शहर के छीपाबड़ में गांधी चौक के नाम से प्रचलित स्थान पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा स्थापित नहीं कर सके।
छीपाबड़ के वार्ड क्रमांक-13 में वर्षों से गांधी चौक के नाम से पहचान स्थापित करने वाले इस स्थान पर महात्मा गांधी की प्रतिमा लगाने में किसी ने रूचि नहीं दिखाई, जबकि नगर परिषद के रिकार्ड में इस सार्वजनिक जगह को गांधी चौक का नाम ही दिया गया है। यह चौक 1965 से विकसित है। छीपाबड़ को ग्राम पंचायत का दर्जा रहने के दौरान इस चौक पर तत्कालीन सरपंच मूलचंद मूंदड़ा ने एक ओटले का निर्माण कराया। इसके बाद करीब 20 साल पहले तत्कालीन नगर पंचायत ने इस चौक पर मंच का निर्माण कराया। इससे गांधी चौक का स्वरूप बदल गया, लेकिन राष्ट्रपिता की प्रतिमा स्थापित अभी तक नहीं हो सकी। इस मामले में खिरकिया नगर परिषद सीएमओ एआर सांवरे ने कहा छीपाबड़ गांधी चौक पर राष्ट्रीय पर्वों पर नगर परिषद द्वारा राष्ट्रध्वज फहराया जाता है। यहां महात्मा गांधी की प्रतिमा स्थापित करने नगर परिषद ने अभी तक कोई प्रस्ताव पारित नहीं किया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3cO62ig October 02, 2020 at 05:00AM https://ift.tt/1PKwoAf
0 Comments