जिला अस्पताल में पदस्थ नेत्र सहायक, उनके 15 साल के बेटे व एक निजी नर्सिंग होम में पदस्थ नर्सिंग स्टाफ सहित 5 लोग गुरुवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए। आज 387 सैंपल की रिपोर्ट में कुल 5 पॉजिटिव मिले।
जानकारी के अनुसार शहर के गणेशपुरा में रहने वाले 52 वर्षीय त्रिलोक शिवहरे की तबियत खराब होने पर 2 अक्टूबर को जिला अस्पताल में कोरोना की जांच कराई गई। यहां 4 अक्टूबर को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। परिजन इसके बाद उन्हें जिला अस्पताल से रैफर कराकर दिल्ली मैक्स हॉस्पिटल ले गए। वहां दोबारा जांच हुई थी तो उन की रिपोर्ट फिर पॉजिटिव आई। यह मरीज पोर्टल पर अपलोड हुआ है। इसके अलावा जिला अस्पताल में नेत्र सहायक के रूप में पदस्थ राजेश (54) पुत्र आरडी शर्मा निवासी वनखंडी रोड व उनकी बेटे अनिरुद्ध पुत्र राजेश शर्मा (12) की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।
नेत्र सहायक राजेश को 2 दिन पहले बुखार आया था और उन्होंने अपनी व अपने बेटे की जिला अस्पताल में एंटीजन जांच कराई जो गुरुवार को पॉजिटिव आई। इसी प्रकार डॉ. हरीलाल के नर्सिंग होम में पदस्थ नर्सिंग स्टाफ कपूर सिंह (46) पुत्र रामजीलाल निवासी पुराना आमपुरा भी संक्रमित पाए गए हैं। हरीलाल नर्सिंग होम में एक मरीज के पॉजिटिव आने के बाद नर्सिंग होम्स संचालक डा. आदित्य पंजाबी सहित 4 लोगों ने अपने सैंपल दिए थे। इनमें से नर्सिंग स्टाफ कपूर सिंह पॉजिटिव आया है, जिसे होम क्वारेंटाइन किया गया है। इसके अलावा आकाश पुत्र सुरेश शर्मा निवासी चक पहाड़ी सबलगढ़ की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/351crmJ October 16, 2020 at 05:20AM https://ift.tt/1PKwoAf
0 Comments