दिल्ली से झांसी के लिए ले जायी जा रही 3.12 लाख रुपए कीमत की विदेशी शराब को अल्लाबेली चेकपोस्ट की एसएसटी टीम ने जब्त किया है। इस मामले में सरायछोला पुलिस ने शराब का परिवहन कर रही 15 लाख रुपए कीमत की बस को राजसात करने की कार्रवाई की है।
जानकारी के मुताबिक, सराय काले खां से छतरपुर के लिए जा रही कल्पना ट्रैवल्स की बस क्रमांक एमपी06 पी0265 को रोककर एसएसटी टीम प्रभारी पीडी माने ने चेक किया तो बस की डिग्गी में रखे पांच बैगों में विदेशी शराब की 93 बाेतल रखी पाईं। एसएसटी टीम ने सरायछोला थाने पहुंचकर 10 अलग-अलग ब्रांड की शराब की बोतलों को जब्त कराया। पकड़ी गई 70 लीटर शराब की बाजारू कीमत 3 लाख 12 हजार रुपए आंकी गई है।
पूछताछ के दौरान बस ड्राइवर भगवान सिंह यादव पुत्र संतू यादव 40 साल निवासी कदमा थाना सरई व कंडक्टर छोटे लाल शर्मा पुत्र लखन लाल शर्मा 50 साल निवासी नौगांव आश्रम रोड छतरपुर ने बताया कि वह शराब को दिल्ली से कम कीमत में खरीदकर झांसी में अधिक कीमत में बेचने ले जा रहे थे। पुलिस ने शराब के परिवहन में प्रयुक्त बस को भी जब्त कर लिया है। पकड़ी गई बस की कीमत 15 लाख रुपए बताई गई है। थाना प्रभारी सरायछोला जयपाल गुर्जर ने बस ड्रांइवर व कंडक्टर के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
दाल व्यवसायी से1.56 लाख रुपए जब्त
दाल बाजार ग्वालियर के व्यवसायी अशाेक गोयल निवासी मैना वाली गली ग्वालियर से बुधारा पोरसा चेक पोस्ट की टीम प्रभारी केडी शर्मा ने गुरुवार को 1 लाख 56 हजार रुपए की रकम जब्त की है। व्यवसायी कार क्रमांक एमपी06 सीए 2371 में बैठकर गोरमी से पोरसा होते हुए ग्वालियर वापस जा रहा था।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/31ekewp October 16, 2020 at 05:20AM https://ift.tt/1PKwoAf
0 Comments