कोरोना संक्रमण के बीच रेलवे ने दो विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। इसमें जबलपुर-एलटीटी गरीब रथ 3 अक्टूबर से एवं इलाहाबाद-एलटीटी तुलसी एक्सप्रेस ट्रेन 4 अक्टूबर से शामिल है।
ट्रेन संख्या 02187 जबलपुर -सीएसटीएम गरीबरथ एक्सप्रेस 3 अक्टूबर से जबलपुर से प्रत्येक शनिवार, सोमवार, बुधवार की शाम 7.45 बजे चलकर खंडवा रात 2.25 बजे रविवार , मंगलवार, गुरुवार को आएगी। ट्रेन सीएसटीएम दोपहर 12.20 बजे पहुंचेगी। वापसी में 02188 सीएसटीएम -जबलपुर 4 अक्टूबर से दोपहर 1.30 बजे रविवार, मंगलवार, गुरुवार को चलकर इसी दिन रात 11.15 बजे खंडवा आएगी। वहीं अगले दिन सुबह 5.55 बजे जबलपुर पहुंचेगी। वहीं एलटीटी- प्रयागराज तुलसी कोविड द्वि-सप्ताहिक ट्रेन संख्या 02129 लोकमान्य तिलक टर्मिनस से हर रविवार और मंगलवार को 4 अक्टूबर से सुबह 5.23 बजे निकलकर खंडवा दोपहर 2.17 बजे आएगी। वहीं अगले दिन प्रयागराज इलाहाबाद सुबह 8.50 बजे पहुंचेगी। वहीं 02130 तुलसी कोविड स्पेशल एक्सप्रेस प्रयागराज से हर सोमवार और बुधवार को पांच अक्टूबर को शाम 6.30 बजे चलकर अगले दिन मंगलवार और गुरुवार को 11.47 बजे खंडवा आएगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/30mcOXu October 02, 2020 at 04:59AM https://ift.tt/1PKwoAf
0 Comments