मंदसौर की 14 वर्षीय किशोरी से सोशल मीडिया पर दोस्ती कर एक युवक ने उसे हरियाणा बुला लिया। नौकरी के झांसे में आकर किशोरी बिना बताए हरियाणा जाने के लिए घर से निकल पड़ी। किशोरी भोपाल से हरियाणा पहुंचती और उसके साथ कुछ गलत होता, इससे पहले आईएसबीटी पर ऑटो चालक ने गोविंदपुरा पुलिस को सूचना दे दी। थाना प्रभारी अशोक सिंह परिहार ने बताया कि किशोरी मंदसौर की रहने वाली है।
मार्च में उसकी दोस्ती रेवाड़ी, हरियाणा निवासी ललित उर्फ शैलेंद्र से हुई। 28 सितंबर को ललित ने कहा कि तुम हरियाणा आ जाओ, मैं यहां नौकरी लगवा दूंगा। किशोरी मंगलवार को घर में बिना बताए मंदसौर से बस में इंदौर पहुंची। इंदौर से रात 12 बजे भोपाल आईएसबीटी पहुंची। बुधवार को किशोरी की दिल्ली जाने वाली थी। तभी अन्ना नगर निवासी ऑटो चालक मनोज गायकवाड़ ने आरक्षक सुनील को जानकारी दी। सुनील महिला पुलिस के साथ पहुंचा और किशोरी को अभिरक्षा में लिया। पुलिस ने ऑटो चालक का सम्मान किया गया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3ijIrqX October 01, 2020 at 05:02AM https://ift.tt/1PKwoAf
0 Comments