STOCK MARKET UPDATE

Ticker

6/recent/ticker-posts

लगातार 10वां दिन जब 80 हजार से कम केस आए, एक्टिव केस 26 दिन में 15% कम हो गए; अब तक 71.19 लाख संक्रमित (ksm News}

https://ift.tt/3nFjNol

देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 71 लाख के पार हो गया है। रविवार को 67 हजार 789 केस आए। यह लगातार 10वां दिन था जब नए केस 80 हजार से कम रहे। यह भी राहत की बात है कि संक्रमितों से ज्यादा 71 हजार 564 मरीज ठीक हो गए। रिकवरी का आंकड़ा बढ़ने से एक्टिव केस लगातार कम हो रहे हैं। बीते 26 दिनों में इसमें 15% की गिरावट आई है। ये 16 सितंबर को 10.17 लाख के पीक पर थे, जो अब 8.61 लाख पर पहुंच गए हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने सोशल मीडिया पर अपने 5वें संडे संवाद में लोगों को कुछ जानकारियां और कुछ हिदायतें दीं। उन्होंने कहा...

  1. त्योहारी और ठंड के मौसम में संक्रमण बढ़ने की रफ्तार फिर तेज हो सकती है। जरा सी लापरवाही भारी पड़ सकती है। ऐसे समय सभी को सावधानी बरतनी होगी।
  2. आप इसे मेरी चेतावनी समझ लें या फिर सलाह, लेकिन अगर त्योहारों के दौरान हमने लापरवाही बरती तो कोरोना फिर से विकराल हो जाएगा। इसलिए मैं कहूंगा कि त्योहारों के दौरान दो गज की दूरी और मास्क है जरूरी के नियमों का पालन जरूर करें। बाहर जाने की बजाय घर पर रहकर त्योहार मनाएं।
  3. देश में कोरोना वैक्सीन पर वैज्ञानिकों की हाई कमेटी काम कर रही है। उम्मीद है कि घरेलू स्तर पर जुलाई तक वैक्सीन आ सकती है। वैक्सीन सभी के लिए उपलब्ध कराने पर सरकार का फोकस होगा। शुरू में यह ज्यादा जरूरतमंदों को दी जाएगी।

कोरोना अपडेट्स

  • दिल्ली सरकार ने 31 अक्टूबर तक राज्य में किसी तरह के मेला, समारोह, फूड स्टॉल, झूला, रैली, प्रदर्शनी के आयोजन पर रोक लगा दी है। सरकार ने यह फैसला संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए लिया है।
  • उत्तर प्रदेश सरकार ने रविवार को फेस्टिवल सीजन के लिए नई गाइडलाइन जारी कर दी है। इसके मुताबिक त्योहार से जुड़ा कोई भी कार्यक्रम कंटेनमेंट जोन में नहीं होगा। इसके अलावा कंटेनमेंट जोन से आने वाले लोग न तो किसी कार्यक्रम के आयोजक हो सकेंगे और न ही किसी कार्यक्रम में शामिल हो सकेंगे।

पांच राज्यों का हाल

1. मध्यप्रदेश

रविवार को राज्य में संक्रमण के 1,575 मामले सामने आए। 1,985 लोग डिस्चार्ज किए गए और 25 मरीजों की मौत हो गई। अब तक1 लाख 46 हजार 820 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 15 हजार 177 मरीजों का अभी इलाज चल रहा है। 1 लाख 29 हजार 19 लोग अब तक रिकवर हो चुके हैं, जबकि 2,624 मरीजों की मौत हो चुकी है।

2. राजस्थान
रविवार को राज्य में 2,144 लोग संक्रमित मिले। 2,072 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। 14 मरीजों की मौत हो गई। अब तक 1 लाख 59 हजार 52 लोग संक्रमित पाए जा चुके हैं। इनमें 21 हजार 412 लोगों का इलाज चल रहा है, जबकि 1 लाख 35 हजार 990 लोग रिकवर हो चुके हैं। संक्रमण के चलते 1,650 मरीजों की मौत हो चुकी है।

3. बिहार

राज्य में पिछले 24 घंटे के अंदर 1,302 लोग संक्रमित पाए गए। 1,217 लोग ठीक हुए और 2 मरीजों की मौत हो गई। अब तक 1 लाख 96 हजार 268 लोग संक्रमण का शिकार हो चुके हैं। इनमें 11 हजार 97 मरीजों का अभी इलाज चल रहा है, जबकि 1 लाख 84 हजार 224 लोग ठीक हो चुके हैं। 946 मरीजों की अब तक मौत हो चुकी है।

4. महाराष्ट्र
राज्य में रविवार को 10,427 नए मामले सामने आए, 10,217 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज किए गए और 300 मरीजों की मौत हो गई। अब तक 15 लाख 27 हजार 861 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 2 लाख 21 हजार 62 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि 12 लाख 65 हजार 996 लोग ठीक हो चुके हैं। अब तक 40 हजार 340 मरीज जान गंवा चुके हैं।

5. उत्तरप्रदेश
पिछले 24 घंटों में राज्य में कोरोना के 3,348 नए मामले सामने आए और 3,417 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हुए। अब प्रदेश में एक्टिव केस यानी 40,019 मरीज ऐसे हैं जिनका इलाज चल रहा है। अब तक 3 लाख 90 हजार 566 लोग ठीक हो चुके हैं। कुल रिकवरी रेट 89.37% हो गया है।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
On the 10th consecutive day when less than 80 thousand cases were reported, active cases reduced by 15% in 26 days; 71.19 lakh infected so far


from Dainik Bhaskar /national/news/on-the-10th-consecutive-day-when-less-than-80-thousand-cases-were-reported-active-cases-reduced-by-15-in-26-days-7119-lakh-infected-so-far-127805336.html
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments

Custom Real-Time Chart Widget

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

market stocks NSC