STOCK MARKET UPDATE

Ticker

6/recent/ticker-posts

कहीं एक भी स्टूडेंट नहीं आया तो कहीं अभिभावकों का सहमति देने से इनकार

नौवीं से बारहवीं तक के स्कूल सोमवार से खुल गए। स्कूलों के प्राचार्य और टीचर दिनभर इंतजार करते रहे लेकिन 10 फीसदी बच्चे भी स्कूल नहीं पहुंचे। वहीं कई स्कूलों में तो अभिभावकों ने लिखित में सहमति देने से भी इनकार कर दिया है। अभिभावकों का कहना था कि हम यह लिखकर नहीं देंगे कि स्कूल में कुछ हुआ तो हमारी जवाबदारी है। इधर डीईओ का कहना है कि स्कूलों में क्लास नहीं लगेगी। लगेगी सिर्फ बच्चों के जो सवाल होंगे उनके हल करने के लिए वे आ सकते हैं। लेकिन इसके लिए भी लिखित में सहमति जरूरी है।

पहले दिन उपस्थिति न के बराबर

जिला शिक्षा अधिकारी केसी शर्मा ने बताया कि बच्चों को किसी विषय में कोई प्रॉब्लम आ रही हो तो उसके लिए स्कूल खुलेंगे लेकिन इसके लिए भी अभिभावकों की अनुमति जरूरी है सोमवार को पहला दिन होने से उपस्थिति ना के बराबर रही।

कहां क्या स्थिति रही

1. उत्कृष्ट स्कूल सागोद रोड

स्कूल में 1021 बच्चे दर्ज हैं। सोमवार को सुबह स्कूल खुल गए। दिन भर में महज 21 बच्चे ही अभिभावकों के साथ पहुंचे और स्कूल आने की लिखित सहमति दी। वहीं कुछ अभिभावकों ने कहा कि हम लिखकर नहीं दे सकते। प्राचार्य सुभाष कुमावत ने बताया किसी बच्चे को कोई सवाल करने में दिक्कत आ रही है या कोई प्रश्न का जवाब नहीं आ रहा है। उसके लिए स्कूल सोमवार से खुले थे। लेकिन 21 बच्चे ही दिन भर में आए।

2. एक भी बच्चा नहीं आया

जवाहर नगर स्थित विनोवा हायर सेकेंडरी स्कूल सुबह खुल गया था। लेकिन यहां एक भी बच्चा नहीं आया। स्कूल प्रभारी का कहना है कि हमारे यहां जो बच्चे आते हैं उनमें से अधिकतर हॉस्टल में रहते हैं। अभी हॉस्टल नहीं खुले हैं। ऐसे में एक भी बच्चा नहीं आ पाया अब हॉस्टल खुलने का इंतजार है ताकि बच्चे स्कूल आ सकें।

प्राइवेट स्कूलों ने बांटे सहमति पत्र

स्कूल शिक्षा विभाग के आदेशानुसार 9 से 12 तक की कक्षाएं आंशिक रूप से प्रारंभ करने के आदेश जारी होने पर निजी स्कूल भी खुले हैं लेकिन निजी स्कूलों ने अभिभावकों को सहमति पत्र बांटे। मध्यप्रदेश प्रांतीय अशासकीय शिक्षण संस्था संघ के संभागीय उपाध्यक्ष आनंद जैन ने बताया कि शहर के समस्त अशासकीय विद्यालयों द्वारा 9 वीं से 12वीं की कक्षाओं के समस्त विद्यार्थियों को अनुमति पत्र का वितरण किया गया।

विद्यार्थियों की सुरक्षा को पूर्ण ध्यान में रखते हुए अभी 25 सितंबर तक केवल 10 वी एवं 12 वी की कक्षाएं आंशिक रूप से चलाई जाएगी। उसके पश्चात 9वीं एवं 11वीं की कक्षाएं भी प्रारंभ की जाएगी। प्रत्येक कक्षा के विद्यार्थियों के चार समूह बनाए जा रहे हैं और समस्त विद्यालयों में विद्यार्थियों एवं शिक्षकों की सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
If not a single student comes, then parents refuse to give consent


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/33Llt6R September 22, 2020 at 05:12AM https://ift.tt/1PKwoAf

Post a Comment

0 Comments

Custom Real-Time Chart Widget

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

market stocks NSC