कुछ दिनों पहले ही अंकपात क्षेत्र स्थित नई बिल्डिंग में शिफ्ट किए माधव कॉलेज की यह तस्वीर कोरोना काल में बरती जा रही लापरवाही की पोल खोलने के लिए पर्याप्त है। विक्रम विश्वविद्यालय ने एकसाथ कई परीक्षाओं की उत्तरपुस्तिकाओं को जमा करने और असाइनमेंट जमा करने की तारीखें एक ही दिन रख दी। जिसके कारण यह दृश्य बने कि माधव कॉलेज और कालिदास कन्या महाविद्यालय में विद्यार्थियों का मेला लगा रहा। छात्रनेता बबलू खिची और यश जैन ने बताया उपेक्षा करते हुए माधव कॉलेज को शिफ्ट तो कर दिया लेकिन अब यहां की व्यवस्थाएं कोई जनप्रतिनिधि या अधिकारी देखने को तैयार नहीं है।
कुलानुशासक डॉ. शैलेंद्र कुमार शर्मा का कहना है कि पूरे परिक्षेत्र में 395 संग्रहण केंद्र बनाए गए हैं। चिन्हित महाविद्यालयों के प्राचार्यों के माध्यम से इनका प्रचार-प्रसार भी किया गया। अधिकांश विद्यार्थी बड़े केंद्रों पर पहुंचे, इसलिए वहां भीड़ लगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2RL72Ka September 22, 2020 at 05:11AM https://ift.tt/1PKwoAf





0 Comments